Covid Alert : स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए कितना खतरनाक है BF-7 वेरिएंट

0
Covid Alert

Covid Alert

Spread the love

पिछले कई दिनों से कोरोना चीन में तबाही मचा रहा है. चीन के अस्पताल और कब्रिस्तान भरे पड़े हैं. चीन की स्वास्थ्य व्यवस्था धड़ाम हो गई है. अब चीन के बाद इस खतरनाक BF-7 वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. खतरे को भांपते हुए भारत सरकार अलर्ट (Covid Alert) हो चुकी है. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत सहित दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है. चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के जिस सब वेरिएंट BF.7 ने इस समय कहर बरपा रखा है.

वडोदरा में मिला कोरोना का BF-7 वैरिएंट, चीन में तबाही मचाने के बाद भारत में भी दस्तक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है.यहां आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रॉन, ज्यादातर बीएफ. 7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है. इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है.

हाई लेवल मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दी मास्क लगाने की सलाह : Covid Alert

कोविड-19 पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की बैठक में कोरोना पर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है.बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि अभी पैनिक की जरूरत नहीं है.भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सभी को सलाह है. हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय में समीक्षा बैठक होगी. टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा कुछ साधारण गाइड लाइंस जारी की गई हैं. जिनमे नियमित मास्क पहनना मुख्य है. सरकार पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed