हिमाचल प्रदेश सरकार ने शराब की हर बोतल पर लगाया Cow टैक्स , शराब से गाय बचाने की कोशिश

0
Cow Cess on Liquor
Spread the love

Cow Cess on Liquor : हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 53,413 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट में गौ संरक्षण के लिए शराब पर Cow Cess लगाया गया है. सरकार का मानना है कि शराब की हर बोतल पर 10 रुपये के  टैक्स से 100 करोड़ की आमदनी होगी, जिससे गायों का संरक्षण किया जा सकता है.

बोतल की हर साइज पर होगा लागू : Cow Cess on Liquor

बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी ‘गाय उपकर’ वसूल किया जाता है. इनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है. उन्होंने कहा कि 10 रुपये का कर बोतल की हर साइज पर लागू होगा. इसके अलावा सरकार ने बजट में कई विभागों में रिक्त पड़े 30000 हजार पदों को भरने का भी ऐलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed