भारत को ट्रॉफी दिलाने वाले महान खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास, 2007 वर्ल्ड कप का हीरो रहा है खिलाड़ी

0
Cricket
Spread the love

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में टीम इंडिया 2007 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीती थी. फाइनल में टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने क्रिकेट (Cricket)के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, वह इस मैच के बाद कभी इंटरनेशन क्रिकेट में नहीं खेले.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लिखे एक पत्र में जोगिंदर शर्मा ने अपने संन्यास की जानकारी दी. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार आयोजित टूर्नामेंट में इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर किया था और उस समय मैच जितवाते दिख रहे मिसबाह उल हक को आउट करते हुए भारत को विश्व विजेता बना दिया था.

2004 से 2007 के बीच भारत के लिए 8 मैच में मौका

जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने 2004 से 2007 के बीच 4 एकदिवसीय मैच और 4 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. दोनों प्रारूप मिलाकर उन्होंने कुल पांच विकेट लिए. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल (T20 World Cup Final) के आखिरी ओवर में में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जोगिंदर शर्मा  को गेंद सौंपा तो हर कोई हैरान रहा गया.

ट्विटर पर दी जानकारी

उन्होंने ट्वीट किया- मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. मेरा करियर 2002 में शुरू हुआ था और 2017 तक मैंने हर पल को शानदार अंदाज में जिया. मैं बीसीसीआई, हरियाणा, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. टीम में साथी क्रिकेटरों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बिना यह सफर अधूरा है. सभी के अनकंडिशनल प्यार के लिए शुक्रिया कहता हूं. बता दें कि जोगिंदर हरियाणा पुलिस में DSP हैं.

आईपीएल में भी धोनी की टीम से खेले जोगिंदर शर्मा : Cricket

जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) आईपीएल (IPL) के पहले चार सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने 16 मैचों में 12 विकेट लिए. अपनी घरेलू टीम हरियाणा के लिए उन्होंने 49 प्रथम श्रेणी मैच, 39 लिस्ट ए मैच और 43 टी20 मैच खेले. उन्होंने आखिरी बार 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था. खेल में अपने करियर के बाद उन्होंने हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस उपाधीक्षक (deputy superintendent of police) के रूप में कार्य किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed