DA Hike Latest Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी महंगाई भत्ते में होगी वृद्धि, इस तारीख को हो सकता है ऐलान
DA Hike Latest Update : केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स की उम्मीद पर खरी उतरने वाली है. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में तीन फ़ीसदी का इजाफा हो सकता है, यह बढ़ोत्तरी जुलाई 2023 से प्रभावित होगी. हांलाकि, अभी तक इसलिए लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन DA और DR में बढ़ोतरी कब होगी यह सवाल आपके मन में भी चल रहा होगा, तो आपको बताते चलें कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA & DR आर महंगाई से राहत देने के लिए दिया जाता है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सरकार 6 महीने के महंगे आंकड़े के आधार पर तय करती है.
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग के फार्मूले के अनुसार की जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो सरकार अगले महा यानि कि सितंबर में महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी और कितना इजाफा होगा इसकी घोषणा कर सकती है. हालांकि अंतिम फैसला सरकार का होता है, वह अपने अनुसार इसमें बढ़ोत्तरी करती है.
कितना बढ़ जाएगा कर्मचारियों का डीए : DA Hike Latest Update
अगर सरकार डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा. साथ ही पेंशनर्स का डीआर भी 3 फीसदी बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा. एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार जुलाई के एक से तीन मंथ के बीच डीए में बढ़ोतरी का एलान करती है.
कितने लोगों को होगा फायदा?
डीए और डीआर में बढ़ोतरी का फायदा सीधे तौर पर 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जाएगा. पिछली बार सरकार ने 1 जनवरी से प्रभावी डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिससे 38 फीसदी से बढ़कर डीए 42 फीसदी हो गया था और अब तीन फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद डीए 45 फीसदी हो जाएगा.