Damrudhar Pujari MLA : जानिए छत्तीसगढ़ के डमरुधर पुजारी ने कैसे तय किया सरपंच से विधायक तक का सफर
Damrudhar Pujari MLA : डमरूधर पुजारी छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में एक बड़े अंतराल से जीत दर्ज की थी. छत्तीसगढ़ की राजनीति में तेजी से पहचान पाने वाले एकमात्र नेता हैं. उन्होंने मात्र कुछ भी वर्षों में बड़ा राजनीतिक पद पाया है. वह सर्वप्रथम वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में सदस्य निर्वाचित हुए थे. उनका राजनीतिक अनुभव बहुत ही बेहतर है, राजनीति में आने से पहले वह समाज सेवा के क्षेत्र में कई वर्षों तक सक्रिय रहे हैं.
राजनीति में पाई तेजी से पहचान : Damrudhar Pujari MLA
वर्ष 2018 सामान्य विधानसभा चुनाव में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक डमरूधर पुजारी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत सरपंच के रूप में की थी. इसके मात्र 3 वर्षों के बाद ही उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा और वह विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. डमरूधर पुजारी छत्तीसगढ़ की राजनीति में सबसे तेज राजनीतिक छवि बनाने में कामयाब हुए. डमरूधर पुजारी लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता रहे. वे आदिवासी राजगोंड समाज केंद्र सभा झरगांव के अध्यक्ष चुने जा चुके हैं. उन्होंने मात्र प्राथमिक तक शिक्षा ग्रहण की है. वर्ष 2005 में वे सर्वप्रथम सरपंच निर्वाचित हुए, इसके बाद उन्होंने वर्ष 2008 में विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की और यहां एक बेहतर जीत दर्ज की. वर्ष 2018 में उन्हें पुनः भारतीय जनता पार्टी ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की.
जीत के पक्ष में क्षेत्रीय राजनीतिक विश्लेषक
वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक डमरूधर पुजारी ने जनता से मिलना जुलना और जनता की समस्याओं का निराकरण करना प्रारंभ किया. उन्होंने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. वह जमीनी स्तर की राजनीति करते हैं, जनता से जुड़े हुए नेता हैं. जनता भी उनसे परस्पर जुड़ाव महसूस करती है. जनता अपनी किसी भी समस्या को बेझिझक उनके पास लेकर जाती है. वह भी जनता की समस्या का समाधान करने में रुचि दिखाते हैं. वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है इसके परिणाम क्या होंगे और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा किस पार्टी के पाले में जाएगी? यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन डमरूधर पुजारी आने वाले या वर्तमान मौजूद दावेदारों में काफी मजबूत दिखाई पड़ते हैं. क्षेत्रीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस विधानसभा से डमरूधर पुजारी ही पुनः जीतकर सदन पहुंचेंगे.