Dearness Allowance Increased : इन कर्मचारियों के वेतन में हुई वृद्धि, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
Dearness Allowance Increased : जुलाई का महीना केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए खुशियों से भरा हुआ होता है. इस महीने आने वाले AICPI इंडेक्स के नंबर से साफ हो जाएगा कि केंद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. मोदी सरकार (Modi Government) एक बार फिर से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा करने जा रही है. जुलाई महीने में एक बार फिर से महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) किया जाएगा.कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा या फिर इससे ज्यादा भी बढ़ोतरी हो सकती है. ये बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) की सिफारिशों के तहत ही होगी.
कब से लागू होंगे संशोधित रेट्स : Dearness Allowance Increased
ये संशोधित रेट्स 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएंगे. 3500 रुपये प्रति महीने की बेसिक पे पर डीए रेट 701.9 फीसदी का कर दिया गया है जिसको मिनिमम 15,428 रुपये पर तय किया गया है.3500 रुपये से ज्यादा और 6500 रुपये तक की बेसिक पे पर डीए रेट्स 526.4 फीसदी के तय किए गए हैं जो कि कम से कम 24,567 रुपये का होगा.
वहीं 6500 रुपये से ज्यादा और 9500 रुपये तक की बेसिक पे पर 421.1 फीसदी का डीए रेट लागू हो गया है जो कि कम से कम 34,216 रुपये तक माना जाएगा.9500 रुपये से ज्यादा की बेसिक पे पर 351.0 फीसदी का महंगाई भत्ता लागू होगा जो कि मिनिमम 40,005 रुपये तक होगा.भारत सरकार के सभी एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट और मंत्रालयों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि सभी CPSEs के अधिकारियों के लिए इसको लागू कर दिया जाएगा. इस नोटिफिकेशन के तहत सभी CPSEs के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के लिए ये नियम लागू होगा.
समय-समय पर बढ़ता है महंगाई भत्ता
ध्यान रखने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने एंप्लाइज और पेंशनर्स का डीए समय-समय पर बढ़ाती रहती हैं जिससे वो बढ़ती हुई महंगाई का मुकाबला कर सकें. सरकार अपने कर्मचारियों के जीवनयापन की लागत बढ़ने के साथ-साथ इनके महंगाई भत्ते में भी इजाफा करती रहती है.