Dr. Vinay Kumar Jaisawal : आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी और मनेंद्रगढ़ से विधायक डॉ. विनय कुमार जायसवाल से जुड़ी खास बातें
Dr. Vinay Kumar Jaisawal : डॉ. विनय कुमार जायसवाल छत्तीसगढ़ की मनेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. वे वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं. डॉ. विनय कुमार जायसवाल छत्तीसगढ़ की राजनीति में शिक्षित और स्पष्टवादी नेता के रूप में प्रसिद्ध हैं. डॉ. विनय कुमार जायसवाल पेशे से एक नेत्र चिकित्सक हैं. उन्होंने छात्र जीवन के साथ राजनीति में कदम रख दिया था, वह वर्षों से कांग्रेस के साथ राजनीतिक भूमिका में है. शुरू से ही उनका मन सामाजिक कार्यों में लगा रहता था. छात्र राजनीति के दौरान में कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं. वे जनता से जुड़े हुए नेता हैं, जनता की तमाम समस्याओं का निराकरण करने में उनकी विशेष रुचि रहती है.
उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. डॉ. विनय कुमार जायसवाल वर्ष 2018 के चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं, लेकिन उनका राजनीतिक जीवन सफल और संघर्षपूर्ण है.
ऐसा रहा है अब तक का राजनीतिक सफर : Dr. Vinay Kumar Jaisawal
वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में मनेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले डॉ. विनय कुमार जायसवाल ने अपनी पढ़ाई पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिसिन कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से की है. वे पेशे से एक नेत्र चिकित्सक हैं. उन्होंने नेत्र विज्ञान में एमएस की डिग्री हासिल की है. छात्र जीवन की शुरुआत से ही वह राजनीति में सक्रिय हो गए थे, वह कुछ समय तक छात्र राजनीति के दौरान कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे, इसके बाद बस 2005 में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे.
रायपुर में चिकित्सा व्यवसाय करते हुए कांग्रेस के साथ राजनीति में सक्रिय रहकर 2012 में कांग्रेस के प्रदेश कमेटी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनें. अगर उपलब्धियां की बात की जाए, तो उन्होंने अब तक लगभग 20000 से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए हैं और सैकड़ो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताते हुए, उन्हें मनेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया, जिस पर खरे उतरे और उन्होंने एक बेहतरीन जीत दर्ज की.
कार्यकाल से खुश जनता, जीत दोहराने को तैयार कार्यकर्ता
डॉ. विनय कुमार जायसवाल के 5 वर्षों के कार्यकाल क्षेत्र की जनता काफी खुश दिखाई देती है. क्षेत्र की जनता का कहना है कि वह उनकी समस्याओं को सुनते हैं तथा व्यक्तिगत और अन्य संसाधनों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा वह जनता से बातचीत करने के लिए समय-समय पर बैठकों का आयोजन करते हैं, चौपाल लगाते हैं और वहां जनता की जो समस्याएं सामने आती हैं, उनको सरकार तक पहुंच कर उनका निराकरण कराते हैं. विधायक डॉ. विनय कुमार जायसवाल ने अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में पीने के लिए स्वच्छ जल और नालियों की व्यवस्था में सुधार आया है, जिससे कि क्षेत्र में कम से कम गंदगी देखने को मिलती है.
छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष 2023 को चुनाव भी होना निश्चित है, विधायक डॉ. विनय कुमार जायसवाल तथा उनके समर्थकों का मानना है कि वे पुनः अपनी जीत को दोहराएंगे, बस इस बार जीत का अंतर थोड़ा बढ़ जाएगा. अब आने वाले समय में परिणाम क्या होगा? ये तो समय आने पर ही पता चलेगा लेकिन विधायक डॉ. विनय कुमार जायसवाल के समर्थक काफी आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई देते हैं.