Education News : प्रदेश में पहली बार होंगी दो घंटे की लिखित परीक्षा, इस यूनिवर्सिटी ने लाया है ये नया नियम, देखे क्या आप भी शामिल
Education News : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय कानपुर हर दिन नया करता है. पिछले कुछ वर्षो में इस यूनिवर्सिटी ने कई आयाम स्थापित किए हैं. ये प्रदेश की पहली पेपरलैस यूनिवर्सिटी भी बन गई है. इसके बाद अब कानपुर यूनिवर्सिटी दो घंटे की सब्जेक्टिव परिक्षा कराएगी. सर्दियों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह फैसला किया है.
तीन नहीं दो घंटे की होगी परीक्षा, लागू हुई नई शिक्षा नीति : Education News
सीएसजेएमयू स्नातक की परीक्षाएं इस बार तीन नहीं बल्कि दो घंटे की होंगी, वह भी सब्जेक्टिव माध्यम से प्रदेश में पहली बार सब्जेक्टिव परीक्षा को दो घंटे में कराने की तैयारी है. हालांकि विवि प्रशासन प्रश्नपत्र का पूर्णांक तो कम नहीं कर रहा है, लेकिन छात्रहित को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों की संख्या कम करने का फैसला लिया है. विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द रिजल्ट जारी करने को दो घंटे की परीक्षा कराने का फैसला लिया है.
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक कोर्स में नई शिक्षा नीति लागू कर दी है. इसके तहत सभी पाठ्यक्रम में सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही हैं. विवि ने परीक्षा समिति में तीन साल बाद सब्जेक्टिव पैटर्न से परीक्षा कराने का फैसला लिया है. जबकि कोरोना काल से विवि ऑब्जेक्टिव पैटर्न से ही परीक्षा कर रहा था. अभी तक सब्जेक्टिव तीन व ऑब्जेक्टिव परीक्षाएं दो घंटे में होती थीं. अचानक सब्जेक्टिव का समय दो घंटे निश्चित करने से छात्रों में असमंजस की स्थिति है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा जल्द संपन्न कराने के साथ रिजल्ट समय जारी करने के लिए तीन पालियों में एग्जाम कराने का फैसला लिया गया है. सर्दी के मौसम के कारण तीन पाली में दो- दो घंटे में परीक्षाएं कराई जाएंगी. छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा. क्योंकि प्रश्नपत्र में सवालों की संख्या कम और अंकों की संख्या बढ़ा दी गई है. इससे छात्रों को दो घंटे के बराबर ही प्रश्नपत्र हल करना होगा.
सभी पाठ्यक्रमों का जारी किया परीक्षा शेड्यूल
सीएसजेएमयू प्रशासन ने पहली बार सभी परीक्षाओं का शेड्यूल एक साथ जारी कर दिया है. विवि कैंपस में संचालित पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी. महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक के अलावा बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीए-एलएलबी आदि कोर्स का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है.