Eid Al Fitr 2023 : भारत में किस दिन मनाई जाएगी ईद उल फितर, अरब देशों में नजर आया ईद का चांद

0
Eid Al Fitr 2023
Spread the love

Eid Al Fitr 2023 : अरब देशों में ईद का चांद देखने के एहतिमाम में चांद नजर आने के साथ साफ हो गया था कि भारत में ईद अरब और खाड़ी देशों के ईद मनाने के दूसरे दिन मनाई जाएगी. इस तरह से भारत में ईद शनिवार 22 अप्रैल को मनाए जाने की सौ फीसदी उम्मीद है. देश में ईद अरब देशों के एक दिन बाद होती है, लेकिन हर बार ऐसा होना जरूरी नहीं है.भारत में रमजान के पाक महीने का सवाब ईद की खुशियों के साथ ही दोगुना होता है. भारत में भी गुरुवार शाम को ही ईद मुबारक मनाए जाने की तस्वीर साफ हो गई है. दरअसल अरब देशों में ईद का चांद नजर आ गया है. वहां शुक्रवार 21 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.

भारत में शुक्रवार को नहीं मनाई जा सकती थी ईद

भारत में वैसे भी शुक्रवार को ईद नहीं हो सकती थी, क्योंकि इस दिन भारत में 29वां रोजा है और ईद 29 या 30 रोज़े पूरे करने के बाद ही मनाई जा सकती है. खैर अब भारत में ईद का दिल खुश कर देने और अल्लाह को शुक्राना करने का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा. इसके साथ ही देश के कोने-कोने में ईद की खरीदारी के लिए लोग बाजारों में उमड़ पड़े हैं.

ईद की खरीदारी के लिए उमड़े लोग : Eid Al Fitr 2023

रमदान या रमज़ान के पाक महीने में सब्र और शिद्दत के साथ रोजा पूरे होने के बाद खुशियों और पाकीजगी से भरे त्योहार ईद उल फितर 2023 मनाने का जोश देख के हर एक कोने में दिखने लगा है. बाजारों में सेवइयां, मिठाईयों, नए कपड़ों और उपहारों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ है.

हैदराबाद हो या फिर मौसम की मिजाज से बारिश और बर्फ से जूझता जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर हो. सभी जगह लोग जोश से खरीदारी कर रहे हैं. ईद मिलने-मिलाने गिले शिकवे मिटाकर दुनिया की हिफाजती और भाईचारे को बढ़ावा देने का त्योहार हैं. इस बार मीठी ईद है और सेवइयां की मिठास और खुशबू अभी से दिलों में मिठास घोलने लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed