Elon Musk ने बढ़ाई उलझन , Twitter यूज करने के लिए अब चुकानी होगी कीमत, यूजर्स में मची खलबली

0
Elon Musk ने बढ़ाई उलझन , Twitter यूज करने के लिए अब चुकानी होगी कीमत, यूजर्स में मची खलबली

Elon Musk ने बढ़ाई उलझन , Twitter यूज करने के लिए अब चुकानी होगी कीमत, यूजर्स में मची खलबली

Spread the love

Elon Musk ने बढ़ाई उलझन , Twitter यूज करने के लिए अब चुकानी होगी कीमत, यूजर्स में मची खलबली

एक हफ्ते पहले ही सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदकर चर्चा में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी (world’s richest businessman) और टेस्ला (Tesla) के फाउंडर व सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर चर्चा का विषय बन हुए हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे ट्विटर यूजर्स में चिंता पसर गई है. दरअसल, एलन मस्क ने ऐसे संकेत दे दिए हैं कि आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, जिसे लेकर लोगों में खलबली मच गई है.

 

हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर लिखा कि, ‘कैजुअल यूजर्स (free for casual users) के लिए ट्विटर (Twitter) हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कर्मशियल/सरकारी यूजर्स (commercial/government users) के लिए शायद थोड़ी सी फीस लग सकती है.’ एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद यूजर्स फीस को लेकर तरह-तरह के तुक्के बैठा रहे हैं. इससे पहले एलन मस्क ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में मेट गाला में कहा था कि, ‘मैं चाहता हूं कि अमेरिका का एक बड़ा हिस्सा ट्विटर पर हो और संवाद में शामिल हो.

एलन मस्क के ट्वीट के बाद ट्विटर के इस्तेमाल के लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं? जैसे सवाल उठने लाजमी थे. हालांकि, कुछ ही देर में मस्क (Elon Musk) ने Tweet यह साफ कर दिया कि, ‘कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा, लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है.’ बता दें कि एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने की डील 44 बिलियन डॉलर में हुई है.

Elon Musk ने बढ़ाई उलझन , Twitter यूज करने के लिए अब चुकानी होगी कीमत, यूजर्स में मची खलबली. ..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed