Farming : एक बीघे जमीन से करें अच्छी-खासी कमाई,जाने क्या-क्या ऑप्शन हैं, कैसे कमा सकते हैं ढेर सारा पैसा

0
Farming

Inegrated Farming Model

Spread the love

खेती (Farming) भारत में रोजगार का भी साधन है. मध्यमवर्गीय परिवार पूर्णता कृषि पर निर्भर होते हैं. यदि आपके पास एक बीघा जमीन है तो आप भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. कम मेहनत कम ख़र्चे पर अधिक उपज लाकर कमाई की जा सकती है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं, एकीकृत कृषि मॉडल के बारे में. आज यह सर्वाधिक चलन में और सबसे सफल मॉडल है. हमारे देश में छोटे किसानों की संख्या ज्यादा है. लगभग हर गांव में आपको ऐसे किसान मिल जाएंगे, जिनके पास सिर्फ एक हेक्टेयर, एक एकड़ या उससे भी कम 1 बीघा जमीन होगी.

यदि आपके पास नहीं है पर्याप्त धन तो सरकारी योजनाओं का लाभ लें : Farming

खेती-किसानी में निवेश करने के लिए किसानों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होता, जिसके कारण ये खेती से ना सही उत्पादन ले पाते और ना ही बढ़िया मुनाफा कमा पाते हैं. इन किसानों के लिए हमारी सरकार और कृषि वैज्ञानिक लगातार नई योजनाएं और नई तकनीकें इजाद कर रहे हैं, जिससे खेती की लागत को कम किया जा सके. जब खेती में खर्च कम होगा तो किसान 1 बीघा जमीन से भी अच्छी आजीविका कमा पाएंगे.केंद्र सरकार ने कम जमीन वाले किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना और हाल ही में 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाने के लिए लगभग 7 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.

कैसे करें कमाई???

आज कई जगह एकीकृत खेती ही की जाती है. आज के समय पर कई सेलेब्रिटी है, जो 1 बीघा या उससे कुछ अधिक खेती की जमीन खरीदकर फल, सब्जी, अनाज, दूध, डेयरी, मछली, मांस का एक साथ अच्छा-खास प्रोडक्शन ले रहे हैं.इस बीच आपको फसल चक्र और मौसम का ध्यान रखना होता है.. इस तरह से खेती करने के लिए आपको अपने 1 बीघा खेत को कुछ हिस्सों में बांटना होगा. एक हिस्से में आप सीजनल सब्जियां उगा सकते हैं, जिनकी हर बाजार में मांग होती है. एक हिस्से में दलहन और तिलहन का उत्पादन ले सकते हैं.

एक हिस्से में धान, गेहूं, मक्का या मोटे अनाजों की खेती कर सकते हैं. एक हिस्से में पशुओं का छोटा सा तबेला बन जाएगा, जहां कोई भी एक या दो गाय, भैंस, बकरी रख सकते हैं और खेत के बीचों-बीच मछलीपालने के लिए एक मछल तालाब भी बना सकते हैं, जिससे आपके खेत में भी नमी कायम रहेगी.आप चाहें तो अंडे और मांस के प्रोडक्शन के लिए 4 से 5 मुर्गी या बतख का एक झुंड भी पाल सकते हैं. खेत के चारों तरफ बाउंड्री या खाली पड़ी जगह पर कुछ फलों के पेड़ भी लगा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed