Flight : मात्र 53 सेकेंड की है यह हवाई यात्रा, खर्च करने होते हैं सिर्फ 14 पाउंड

0
Flight
Spread the love

आपने अब तक दुनिया की सबसे लंबी उड़ान वाली फ्लाइट के बारे में सुना होगा. भारत से अमेरिका या फिर यूरोप जाएं तो आपको कई घंटे तक फ्लाइट का सफर करना पड़ता है. यहां तक कि अगर आप दिल्ली से मुंबई भी फ्लाइट (Flight)  के जरिए जाएं तो भी आप को कम से कम डेढ़ से 2 घंटे का समय लगेगा.

लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक हवाई उड़ान इतनी ज्यादा छोटी है कि उसे टेक ऑफ के बाद गंतव्य तक पहुंच कर लैंड करने में मात्र 53 सेकेंड का समय लगता है, तो आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 53 सेकंड की यह उड़ान स्कॉटलैंड में होती है. दरअसल, स्कॉटलैंड के दो टापूओं के बीच ये हवाई जहाज उड़ान भरता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि इन दोनों के बीच कोई पुल नहीं है. इनके बीच का समुंदर इतना पथरीला है कि यहां नाव चलाना भी बहुत मुश्किल है. इस वजह से एक टापू से दूसरे टापू पर जाने के लिए यात्री इस हवाई जहाज का सहारा लेते हैं. इस फ्लाइट को लोगान एयर ऑपरेट करती है, जो पिछले 50 सालों से यहां सर्विस दे रही है.

फ्लाइट (Flight) किराया भी नहीं है महंगा

53 सेकंड की इस सबसे छोटी उड़ान के लिए हर रोज यात्रियों को लगभग 14 पाउंड खर्च करने पड़ते हैं. भारतीय रुपयों में अगर इसे कन्वर्ट किया जाए तो यह 1815 के आसपास आएगा. हालांकि, स्कॉटलैंड के हिसाब से यह किराया बेहद कम है. दरअसल, यहां की सरकार इन दोनों टापूओं पर रहने वाले लोगों को इस प्लेन किराए में सब्सिडी देती है, जिसकी वजह से इन लोगों को किराया कम देना पड़ता है. आपको बता दें इन दोनों टापूओं पर लगभग 690 लोग रहते हैं.

क्या है इन टापुओं का नाम

इनमें से एक टापू का नाम है वेस्ट्रे और दूसरे टापू का नाम है पापा वेस्ट्रे. वेस्ट्रे में जहां 600 लोग रहते हैं. वही पापा वेस्ट्रे में करीब 90 लोग रहते हैं. जिस फ्लाइट से यह लोग यात्रा करते हैं, वह बहुत छोटी फ्लाइट है और इसमें एक बार में सिर्फ 8 लोग ही सवार हो सकते हैं. यहां रहने वाले लोगों का गुजारा ज्यादातर टूरिज्म से होता है. दुनियाभर से लोग इस छोटी उड़ान का हिस्सा भरने आते हैं. अगर आप भी इस छोटी उड़ान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए स्कॉटलैंड जाना पड़ेगा.

कौनसी है सबसे लंबी हवाई यात्रा :Flight

कई यात्रा ऐसी हैं जहां 18-30 घंटे का सफर होता है. न्यू यॉर्क से सिंगापुर जाने का सफर भी मामूली नहीं है. सिंगापुर एयरलाइंस आपको जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे से सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे तक एक मजेदार जर्नी पर ले जाती है. यात्रा में 18 घंटे 40 मिनट का लंबा समय लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed