Women World Cup : अंडर-19 महिला टीम की तारीफ करते हुए क्या बोल गए अमिताभ बच्चन, दिखी देशी अंदाज की झलक

0
Women World Cup
Spread the love

अमिताभ बच्चन की पहचान उन अभिनेताओं में है जो हिन्दी के बेहतर जानकर हैं. महिला अंडर 19 विश्वकप पर टीम इंडिया ने कब्जा किया है.फाइनल (Women World Cup)  मुकाबले में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया.इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारतीय अंडर 19 महिला टीम को क्रिकेट जगह के अलावा अगल-अलग क्षेत्रों से बधाई संदेश मिले हैं. इस क्रम में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी महिला ब्रिगेड की जीत की जय-जयकार किया.

‘खटिया खड़ी कर दी’ बोले अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने सोमवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पेज पर भारतीय महिला अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर खास अंदाज में बधाई दी, उन्होंने उत्साह भरा पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा कि ‘क्रिकेट में महिला अंडर-19 विश्व कप चैंपियन.. इंग्लैंड को हराया.. खटिया खड़ी कर दी.. भारत की एक शानदार जीत.. सिर्फ इंडिया इंडिया इंडिया की आवाज सुनाई दे रही थी.’

आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल : Women World Cup

भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 68 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए. इसके बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने 14 ओवर में ही ये टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह फाइनल में टीम इंडिया का जलवा दिखा और पहला अंडर 19 विश्वकप भारत के नाम रहा.साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले अंडर 19 महिला विश्वकप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज Shweta Sehrawat ने अहम योगदान दिया है. वह इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 297 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed