Foreign Minister : आखिर क्यों भारत के विदेश मंत्री ने अमेरीका के पूर्व विदेश मंत्री को सुनाई खरी-खरी, सुषमा स्वराज जी के लिए क्या बोले पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री

0
Foreign Minister
Spread the love

अपनी किताब में भारत की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज का मजाक उड़ाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री (Foreign Minister) माइक पॉम्पिओ को जमकर लताड़ लगाई. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज को कभी “महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्सियत” के रूप में नहीं देखा लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर से पहली मुलाकात में ही अच्छे मित्रवत रिश्ते बन गए थे.

भारतीय विदेश मंत्री क्या बोले : Foreign Minister

टिप्पणी करते हुए जयशंकर ने कहा, “मैंने मंत्री पोम्पिओ की किताब में श्रीमती सुषमा स्वराज जी का जिक्र करने वाला एक अंश देखा है. मैंने हमेशा उनका बहुत सम्मान किया और उनके साथ मेरे बेहद करीबी और मधुर संबंध थे. में उनके लिए इस्तेमाल की जाने वाली अपमानजनक शब्दावली की निंदा करता हूं.”

 

अपनी नई किताब ‘नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर अमेरिका आई लव’ में पोम्पिओ ने सुषमा स्वराज को उपहास जनक शब्दों में वर्णित किया है. यही नहीं, पोम्पिओ ने उनके बारे में उपहासजनक शब्द जैसे नासमझ आदि का भी प्रयोग किया है. यह किताब मंगलवार को बाजार में आई है. स्वराज नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल मई 2014 से मई 2019 तक भारत की विदेश मंत्री रही थीं. अगस्त 2019 में उनका निधन हो गया थ.

 

जयशंकर और अजीत डोभाल की तारीफ की

 

पोम्पिओ ने अपनी किताब में लिखा है, “भारतीय पक्ष में, मेरी मूल समकक्ष भारतीय विदेश नीति टीम में महत्वपूर्ण शख्सियत नहीं थी. इसके बजाय, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और विश्वासपात्र राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ और अधिक निकटता से काम किया.”

पोम्पिओ ने जयशंकर को पेशेवर तार्किक और अपने बॉस तथा अपने देश के बड़े रक्षक के तौर पर वर्णित किया है. उन्होंने कहा, “हम फौरन दोस्त बन गए. हमारी पहली मुलाकात में में बहुत ही कूटनीतिक भाषा में शिकायत कर रहा था कि उनकी पूर्ववर्ती विशेष रूप से मददगार नहीं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed