G-20 Summit Delhi : दिल्ली के किन इलाकों में और क्या-क्या रहेगी पाबंदी? क्या बंद होगी स्विग्गी जोमैटो की डिलीवरी

0
G-20 Summit Delhi
Spread the love

G-20 Summit Delhi : G20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इस समिट में 19 देशों का समूह और यूरोपीय संघ के लोग शामिल होंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली को भव्य रूप से सजा दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. वहीं दिल्ली सरकार ने सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लगाए गए यातायात प्रतिबंधों पर एक अधिसूचना जारी की है.

ट्रैफिक सिस्टम से लेकर, रेल, मेट्रो और बसों समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. सरकार ने कार्यक्रम स्थल और मेहमानों के आवास वाले होटलों के आसपास आम जनता की आवाजाही पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. साथ ही रुट भी डाइवर्ट किया है. सरकार ने प्रतिबंध डिलीवरी व्यक्तियों पर भी लगाए हैं और 8 सितंबर से 10 सितंबर तक कमर्शियल डिलीवरी सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

ये है स्विग्गी और जोमैटो के लिए एडवाइजरी

शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में एनडीएमसी क्षेत्र में कमर्शियल डिलीवरी और क्लाउड किचन 3 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान स्विगी, ज़ोमैटो, ब्लिंकिट और ज़ेप्टो जैसी त्वरित सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों की डिलीवरी भी प्रभावित रहेगी. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की भी डिलीवरी पर प्रतिबंध लगाया गया है.

खुली रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं : G-20 Summit Delhi

संवाददाता सम्मेलन के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने कहा कि हम क्लाउड किचन और खाद्य वितरण सेवाओं की अनुमति नहीं दे सकते, साथ ही अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसी इंटरनेट डिलीवरी कंपनियों को भी ‘नियंत्रित क्षेत्र’ में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि एनडीएमसी क्षेत्र में दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed