G20 Meeting Update : जी-20 बैठक की समीक्षा के लिए चंडीगढ़ पहुंची केंद्रीय टीम, सुखना झील का किया दौरा

0
G20 Meeting Update

G20 Meeting Update

Spread the love

G20 Meeting Update : चडीगढ़ में होने वाली जी20 समिट की दो महत्वपूर्ण बैठकों की व्यवस्था की समीक्षा के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की 11 सदस्यीय टीम ने बुधवार (4 जनवरी) को दौरा किया. चंडीगढ़ में होने वाली पहली बैठक 30 व 31 जनवरी को और दूसरी बैठक मार्च में होगी. बता दें कि G20 राष्ट्रों में दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील देश शामिल हैं, जो विश्व के घरेलू उत्पाद का 80%, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75% और विश्व की आबादी का दो-तिहाई हिस्सा है. चंडीगढ़ पहुंची टीम के सदस्यों ने बैठक स्थल, लेक क्लब व सुखना लेक का भी दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

मेहमानों को दिखाई जाएगी सांस्कृतिक विरासत

इस दौरे को लेकर यूटी के गृह सचिव नितिन यादव ने कहा कि लेक क्लब में विदेशी प्रतिनिधियों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए उन्हें रॉक गार्डन, कैपिटल कॉम्प्लेक्स और सुखना लेक ले जाया जाएगा. इन बैठकों के लिए शहर में G20 देशों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 150 से 200 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है. इसके साथ ही यादव ने कहा कि दूसरी बैठक की सही तारीख अभी केंद्र की तरफ से नहीं आई है.

देश में लगभग 200 से अधिक बैठक होंगी : G20 Meeting Update

भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और ऐसे में विदेशी प्रतिनिधियों को अतुल्य भारत की झलक दिखाने G20 के साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय का मुख्य ध्यान देश को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने पर होगा. रत ने एक दिसंबर 2022 को इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता ग्रहण की और इसी के साथ इस साल मंत्रालय के कैलेंडर की थीम भी तय कर दी.

देश भर में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसका समापन 9-10 सितंबर को वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा. पर्यटन मंत्रालय इस दौरान विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों को भारत की समृद्ध खानपान व सांस्कृतिक विरासत दिखाने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed