Garmin Smart Watch : टाइम के साथ ही रात में रास्ता दिखा सकती है ये यह स्मार्ट वॉच, मिलेगा अनलिमिटेड बैटरी बैकअप और मजबूती भी दमदार
Garmin Smart Watch : Garmin ने इंडियन मार्केट में अपनी दो नई स्मार्टवाच- Instinct 2X Solar और Instinct 2X Solar-टैक्टिकल एडिशन को लॉन्च किया है. स्मार्टवॉच में सोलर से चार्ज होने वाली ग्लास लेंस के साथ फ्लैश लाइट भी दी गई है.कंपनी का दावा है कि नए स्मार्टवॉच में स्टैंडर्ड Instinct 2 के मुकाबले सोलर से 50% ज्यादा तेजी से चार्ज होने की क्षमता है. इन दोनों घड़ियों में बड़ी और हाई रिजाॅव्यूशन डिस्प्ले, बिल्ट इन फ्लैश लाइट, मल्टी ब्रांड GNSS, और कई तरह के हेल्थ और फिटनेस सेंसर दिए गए हैं.
अनलिमिटेड बैटरी बैकअप : Instinct 2X Solar
चूंकि Instinct 2X Solar स्मार्टवॉच धूप से चार्ज होती है, इसलिए सोलर चार्जिंग मोड में आपको आपको अनलिमिटेड बैटरी लाइफ मिलेगी. इसके केवल धूप में रखकर भी चार्ज किया जा सकता है, इस वजह से इसे चार्ज करने के लिए आपको चार्जर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फुल चार्ज होने पर यह जीपीएस मोड में 60 घंटे की बैटरी बैकअप देती है.
मजबूती में है दमदार : Garmin Smart Watch
Garmin Instinct 2X Solar स्मार्ट घड़ियों को मजबूती देने के लिए 50 mm रिइन्फोर्स्ड पॉलीमर केस का इस्तेमाल किया गया है. वहीं घड़ियों में लगा लेंस पूरी तरह से स्क्रैच रेसिस्टेंट है. इस स्मार्टवॉच की वाटर रेजिस्टेंस क्षमता 10 एटीएम तक की है. यूएस मिलिट्री के मानकों पर घड़ियों के थर्मल, शॉक और वाटर रेजिस्टेंस क्षमता की टेस्टिंग की गई है.
यहां से खरीदें
Instinct 2X रेंज की कीमत 33,490 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 55,990 रुपये तक जाती है. आप इसे Amazon India, Tata CLiQ, Tata Luxury, Synergizer, Flipkart या Nykaa से ऑनलाइन या Garmin या Helios वॉच स्टोर से ऑफलाइन खरीद सकते हैं.