Gautam Adani Ranking : दो कदम लड़खड़ाने के बाद गौतम अडानी ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 20 की लिस्ट में हुए शामिल

0
Gautam Adani Ranking
Spread the love

Gautam Adani Ranking : अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखा जा रहा है. मुकेश अंबानी इस लिस्ट में फिसलकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से पिछड़ गए हैं. फोर्ब्स रीयल टाइम बिलियनेयर लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग 12वें स्थान पर हैं, जबकि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में 10वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.

टॉप 20 में शामिल हुए गौतम अडानी 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. अडानी ग्रुप के मालिक की अब कुल संपत्ति 62.9 अरब डॉलर हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान इनकी सं​पत्ति में 438 मिलियन डॉलर की कमी आई है. दूसरी ओर, गौतम अडानी ने बड़ी छलांग लगाई है और अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 में शामिल हो चुके हैं. हालांकि फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स में गौतम अडानी अभी भी 24वें नंबर पर हैं.

बढ़ी गौतम अडानी की संपत्ति : Gautam Adani Ranking

पिछले कुछ समय से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में तेज बढ़ोतरी हुई है. अडानी विल्मर, पावर और ट्रांसमिशन जैसे शेयरों ने तो जबरदस्त उछाल प्राप्त की है. ऐसे में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप भी बढ़ा है और फिर गौतम अडानी की संपत्ति में भी उछाल आई है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुई थी बड़ी गिरावट 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी के समूह की सभी कंपनियों के शेयर और मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. ऐसे में गौतम अडानी की संपत्ति बेहतहाशा गिरी और ये अमीरों की लिस्ट में 3 नंबर से फिसलकर 36वें स्थान पर पहुंच गए थे. इसके बाद इन्होंने रिकवरी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed