Google Account Deactivation : जल्दी से कर लें ये काम वरना डिलीट हो जाएगा आपके गूगल अकाउंट का सारा डाटा

0
Google Account Deactivation
Spread the love

Google Account Deactivation : अगर आपने पिछले 2 साल से अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया है तो ये अब डिलीट हो सकता है. दरअसल, कंपनी अभी इन-एक्टिव अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से हटा रही है ताकि यूजरनेम फ्री हो सके और ये दूसरे लोगों को अलॉट किये जा सके. गूगल अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया इस साल दिसंबर से शुरू करेगा. कंपनी इन-एक्टिव अकाउंट्स को इसलिए भी डिलीट कर रही है क्योकि इनमें से ज्यादातर अकाउंट में 2FA ऑन नहीं है. इसकी वजह से इन अकाउंट के साथ हैकर्स आसानी से छेड़छाड़ कर सकते हैं. यदि किसी ऐसे अकॉउंट को हैकर्स हैक कर लेते हैं तो वे फिर इससे जुडी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है.

अकाउंट को डिलीट करने से पहले कम्पनी एक वार्निंग मेल भी भेजेगी जिसमें ये बताया गया होगा कि अगर आप अपना गूगल अकाउंट नहीं खोलते हैं तो इससे जुड़ा सभी डेटा डिलीट हो सकता है. यानि फोटोज, मेल आदि सभी कुछ डिलीट हो जाएगा.

 

डिलीट होने से ऐसे बचाएं अपना अकाउंट : Google Account Deactivation

गूगल उन अकाउंट्स को डिलीट नहीं करेगा जिनसे यूट्यूब वीडियो डली हुई हैं. यानि जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्टेड है वे अकाउंट गूगल पर बने रहेंगे. बता दें, गूगल केवल पर्सनल अकाउंट्स को डिलीट कर रहा है. अगर आपका बिजनेस या शिक्षण संस्थान से जुड़ा अकाउंट है तो ये भी डिलीट नहीं होगा. गूगल ने बताया कि छोड़े हुए अकाउंट्स एक्टिव अकाउंट्स की तुलना में कम सिक्योर हैं क्योकि इनमें 2FA लोगों ने सेट नहीं किया है.

अकाउंट को कैसे रखें एक्टिव 

अगर आप अपने गूगल अकाउंट को एक्टिव करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे लॉगिन करें. फिर मेल्स, ड्राइव आदि का इस्तेमाल करें. गूगल प्लेस्टोर से ऐप्स आदि को डाउनलोड करें साथ ही यूट्यूब वीडियो भी देखते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed