Government Banned FDC Medicines : फर्स्ट ऐड बॉक्स में शामिल इन दवाओं को सरकार ने बताया सेहत के लिए ख़तरनाक, लगाई रोक
Government Banned FDC Medicines : सर्दी जुकाम या बुखार होता है तो मेरे ख्याल से अमूमन सभी लोग अपने पास की मेडिकल स्टोर पर जाते हैं और इसकी दवाई ले लेते हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा पेरासिटामोल ही खरीदा जाता है लेकिन अब आप ये दवाएं नहीं खरीद पाएंगे क्यों कि अब यह दवाएं आपको मार्केट में नहीं मिलेगी. सिर्फ यही नहीं फौरन आराम देने वाली 14 दवाओं पर सरकार ने रोक लगा दिया है. सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कांबिनेशन दवाओं पर रोक लगा दी है. सरकार का मानना है कि इन दावाओं से इंसान के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है.
सेहत के लिए खतरनाक है एफडीसी
आमतौर पर हम या आप बुखार, सिर दर्द, मसल्स पेन,दांतों के दर्द, अर्थराइटिस पेन, ओस्टियोआर्थराइटिस, पीरियड्स के दर्द में पैरासिटामोल और इसके कांबिनेशन वाली दवाई ले लेते हैं इन दावाओं के मनमाने इस्तेमाल से लिवर किडनी और हार्ट की समस्याएं पैदा हो सकती है.सरकार ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 26 ए के तहत इस तरह की एफडीसी पर रोक लगा दी है.
इन दवाओं पर लगी है रोक : Government Banned FDC Medicines
निमेसुलाइड + पेरासिटामोल
पेरासिटामोल + फिनाइलफ्राइन + कैफीन
एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन
फोल्कोडाइन + प्रोमेथैजिन
इमिप्रामाइन + डायजेपाम
क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + गुइफेनेसिन + अमोनियम
मेन्थॉल
क्लोरफेनिरामाइन मेलेट + कोडीन सिरप
अमोनियम क्लोराइड + ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फ
ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल
डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन + अमोनियम क्लोराइड
कैफीन + पेरासिटामोल + फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन
सालबुटामोल + ब्रोमहेक्सिन
क्लोरफेनिरामाइन + कोडीन फॉस्फेट + मेन्थॉल
फ़िनाइटोइन + फेनोबार्बिटोन सोडियम
पेरासिटामोल + प्रोपीफेनाज़ोन + कैफीन