Grow Green Tea At Home : अब ग्रीन टी पीने के लिए नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, घर पर यह तरीक़ा अपनाकर उगा सकते हैं ग्रीन टी और लेमन ग्रास का पौधा
Grow Green Tea At Home : बीते कुछ वर्षों से लोग अब आम दूध वाली चाय पीने के बजाय ग्रीन टी पी रहे हैं. हेल्दी रहने के लिए हर इंसान अब अच्छी से अच्छी ग्रीन टी पीने की आदद डाल रहा है, लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप अपने लिए ग्रीन टी ( How to grow green tea at home) की व्यवस्था अपनी बालकनी में ही कर सकते हैं. जी हां, अगर आप चाहें तो अपने परिवार की जरूरत भर की ग्रीन टी (Green Tea Ghar Par Kaise Ugayen) बड़े आराम से अपनी बालकनी में उगा सकते हैं. सबसे खास बात की इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती और एक बार ये लग जाए तो कुछ ही महीनों में इतना स्टॉक दे देगी कि आपको कम से कम एक साल तक कमी नहीं होगी.
कैसे लगाएं ग्रीन टी का पौधा : How to grow green tea at home
ग्रीन टी एक घासनुमा पौधा होता है, जो किसी भी नर्सरी में आपको आसानी से मिल जाएगा. इस पौधे के चार टुकड़े लेकर आप किसी भी गमले में आराम से लगा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ग्रीन टी उगाने के लिए कंपोस्ट, खाद, कोकोपीट जैसी चीजों की जरूरत नहीं पड़ती. ये औषधीय पौधा सीधा मिट्टी में भी उगा सकते हैं. इसके बाद महीने भर के अंदर ही आपका पौधा ग्रो करने लगता है. आपको बता दें, गमले में यह पौधा घास की तरह बढ़ता है. इसलिए हर 60 दिन में आप इसकी कटिंग करके इसको सुखा कर और रोस्ट करके चाय में इस्तेमाल कर सकते हैं.
लगा सकते हैं लेमन ग्रास का पौधा : Grow Green Tea At Home
ग्रीन टी की तरह लेमन ग्रास का भी पौधा भी होता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस पौधे में से नींबू जैसी महक आती है. यह भी एक तरह का घासनुमा पौधा है, जो ना सिर्फ आपकी सेहत को बेहतर बनाता है, बल्कि घर में मौजूद मच्छरों को भगाने का भी काम करता है. आपको बता दें लेमन ग्रास से खास तरीके का तेल निकाला जाता है, जिससे बाद में परफ्यूम, साबुन, डिटर्जेंट, हेयर ऑयल, लोशन, अरोमा थेरेपी के लिए दवाएं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. आप अपनी किसी भी नजदीकी नर्सरी से लेमनग्रास का पौधा ला कर उसे अपने घर में लगा सकते हैं.