Gujarat Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी बाबा सोमनाथ की नगरी, 4 और 3.2 तीव्रता के दो झटकों से दहशत में आए लोग
Gujarat Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी बाबा सोमनाथ की नगरी, 4 और 3.2 तीव्रता के दो झटकों से दहशत में आए लोग
आज सुबह यानि सोमवार को बाबा सोमनाथ की नगरी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि 4 और 3.2 तीव्रता के एक के बाद एक 2 झटके महसूस किए गए थे। हालांकि किसी के हताहत होने की, या जाल-माल के हानि होने की कोई खबर नहीं मिली है।
आपको बता दें कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल से 25 किमी दूर स्थित तलाला गांव में आज सुबह 2 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बताया जा रहा है कि 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6.58 बजे आया, जिसका केंद्र तलाला गांव से 13 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में था। इसके अलावा दूसरा झटका 3.2 तीव्रता वाला, जो कि सुबह 7.04 बजे आया। उसका केंद्र तलाला से नौ किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।
आपको बता दें कि भूकंप के झटके इतने तीव्रता से आए कि गांव के लोगों को अपने घरों से निकलकर बाहर भागना पड़ा। काफी देर तक लोग घरों के बाहर ही रहे। बता दें कि इससे पहले 7 दिसंबर, 2020 को गिर-सोमनाथ जिले में एक के बाद एक 19 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सभी भूकंपों की तीव्रता 1.7 से 3.3 के बीच थी। हालांकि, इससे भी जानमाल की हानि नहीं हुई थी।