Heat Rash Home Treatment : एलोवेरा और मेहंदी का इस्तेमाल करके मात्र तीन दिन में घमौरियों से छुटकारा पा सकते हैं आप, ऐसे करें उपयोग
Heat Rash Home Treatment : गर्मी में जब पसीना होने लगता है तो रैशेज भी बढ़ने लगते हैं. यह रैशेज कई गंभीर रूप भी ले सकता है. घमौरियां बड़ों को नहीं बल्कि बच्चों को काफी ज्यादा परेशान करता है. यह पूरी तरह से हाइजीन का मामला है. जो लोग ज्यादा साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं उन्हें घमौरियों की परेशानी अक्सर हो जाती है. घमौरियों के इलाज के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिल रहे हैं लेकिन हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आयुर्वेदिक चीजें जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से घर बैठे घमौरियां ठीक कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल से दूर होंगी घमौरियां : Heat Rash Home Treatment
एलोवेरा जेल स्किन से इंफ्लेमेशन, रेडनेस को दूर करके इसे मुलायम बनाती है और डिहाइड्रेशन से भी बचाती है.ऐलोवेरा स्किन को ठंडा रखता है. सबसे पहले जेल को एक बाउल में निकाल लें. उसे फिर अच्छे तरीके से घमौरियों पर लगाएं. या अच्छे से मालिश करें. फिर उसे 15 मिनट तक घमौरियों पर लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. अगर आप एक दिन में ऐसा 2-3 बार करेंगे तो आपकी घमौरियां तुरंत ठीक हो जाएगी. क्योंकि एलोवेरा जेल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. जो स्किन से संबंधित बीमारी, रैशेज, घमौरियां, खुजली, इर्रिटेशन को दूर रखते हैं.
मेहंदी भी प्रदान करेगी राहत
स्किन पर मेहंदी का रंग चढ़ सकता है. लेकिन इससे आपकी घमौरी जल्द से जल्द ठीक हो जाएगी.सबसे पहले आप मेहंदी लें और उसका लेप बनाकर घमौरियों पर लगा लें. लेप बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए 1 चम्मच मेहंदी पाउडर उसमें मात्रा के हिसाब से पानी मिला लें.इस लेप को घमौरियों पर लगा रहने दें और 15 मिनट के बाद इसे अच्छे से धोकर हटा लें. जैसा कि आपको पता है मेहंदी स्किन और बालों के लिए कितना अच्छा होता है. इसमें कूलिंग एजेंट, एस्टिंजेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन और बालों को अच्छा रखता है.