हरिद्वार में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हिंदू धार्मिक नेता यति नरसिंहानंद गिरफ्तार
नई दिल्लीः हरिद्वार, अभद्र भाषा मामले में उत्तराखंड पुलिस द्वारा पहली गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद, मामले में एक और गिरफ्तारी हुई. उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में धार्मिक नेता यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया, जो कार्यक्रम के आयोजकों में से एक थे.
उत्तराखंड पुलिस ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि नरसिंहानंद को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार (शहर), स्वतंत्र कुमार ने कहा: “यति नरसिंहानंद को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोतवाली पुलिस स्टेशन लाया गया जहां से उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है.”
इसके साथ ही कार्यक्रम में अपने भाषण में, यति नरसिंहानंद ने कथित तौर पर कह: “हिंदू ब्रिगेड को बड़े और बेहतर हथियारों से लैस करना” “मुसलमानों के खतरे” के खिलाफ “समाधान” होगा.
बता दे, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जो धर्म परिवर्तन से पहले वसीम रिज़वी थे, हरिद्वार “धर्म संसद” या धार्मिक सभा से जुड़े अभद्र भाषा के मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले आरोपी थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकार की खिंचाई की थी.