How to Check Mobile Stolen Status : अगर खरीद रहे हैं सेकंड हैंड फोन, तो ये टिप्स फॉलो कर पता करें कि फोन चोरी का है या है फ्रेश

0
How to Check Mobile Stolen Status
Spread the love

How to Check Mobile Stolen Status : सेकेंड हैंड गैजेट्स बेचने वाले कई साइट्स पर चोरी किए गए फोन भी बेचे जा रहे हैं. हाल ही में दूर संचार मंत्रालय (DoT) ने साथी पोर्टल को लॉन्च किया है जिससे आप सेकेंड हैंड फोन की पूरी जानकारी को वेरीफाई कर सकते हैं. साथ ही इस पोर्टल पर खोए हुए फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने की सुविधा मिलती है.संचार साथी “Know Your Mobile” फीचर ऑफर करता है, जो यूजर्स को खरीदने से पहले सेकेंड हैंड फोन की ऑथेंटिसिटी को वेरिफाई करने की सहूलियत देता है. इनसे साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते चलन में काफी कमी आने की उम्मीद है.

सेकेंड हैंड फोन को कैसे करें वेरीफाई : How to Check Mobile Stolen Status

 

  • इसके लिए आप जो फोन खरीदने वाले हैं उसमें *#06# डायल करें .
    यह डायल करते ही उस फोन का IMEI नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा .
    आप इस IMEI नंबर को कहीं सेव करके रख लें.
    –इसके बाद आपको Central Equipment Identity Register की वेबसाइट -(https://www.ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp) पर जाना है.
    यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद OTP को एंटर करना है.
    इसके बाद आपको स्क्रीन पर IMEI नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा .
    यहां IMEI नंबर डालते ही उसका स्टेटस दिखने लगेगा
    अगर यहां ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या ऑलरेडी इन यूज लिखा दिखे तो समझ जाएं की फोन चोरी का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed