How to get Lower Berth : अब रेलवे ने Lower Berth को लेकर नियम, देखिये इन स्थितियों में आपको भी आसानी से मिल सकती है Lower Berth

0
How to get Lower Berth
Spread the love

How to get Lower Berth : रेलवे ने अपने निचले सीट के बुकिंग के नियम में बदलाव कर दिया है। किसी भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में अब निकले सीट की बुकिंग कुछ लोगों के लिए रिजर्व कर दी गई है. इस श्रेणी में अब अकेले या छोटे बच्चों को लेकर सफर करने वाले कोई भी बुजुर्ग या महिला सबसे पहले प्रायरिटी पर आएंगे.निचले सीट का हकदार हर हाल में दिव्यांगजन होंगे.

दिव्यांगजन के साथ वाले को भी मिलेगी निचली सीट 

दिव्यांग जनों और उनके साथ सफर करने वाले लोगों को निचले शीट मुहैया कराने का नया नियम दिया गया है इसके तहत सीट बुक करने वाला दिव्यांगजन और उनके साथ सफर करने वाला अन्य यात्री निचले सीट का हकदार होगा.रेलवे बोर्ड ने अपने अलग-अलग जून को 31 मार्च को जारी आदेश में यह स्पष्ट कर दिया है कि स्लीपर क्लास में 4 से 2 नीचे वाली और दो मध्य वाली तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में 2 सीट एक निचली और एक मध्य वाली दोनों साथ में आरक्षित रहेंगी.

समय रहते ही बुक करें सीट : How to get Lower Berth

इसके अलावा अगर आपको निचली सीट चाहिए तो कभी भी ट्रेन में बुकिंग करने के लिए यात्रा से कुछ समय पहले टिकट बुकिंग का चुनाव करें जिस समय सीटें ज्यादा खाली रहती हैं और आईआरसीटीसी में टिकट बुक करने समय  टर्म्स एंड कंडीशन के ऊपर वाला एक और चेक मार्क होता है जिसमें लिखा हुआ रहता है कि टिकट है तभी बुक करें जब दिए गए आदेश अनुसार उपलब्ध हूं उसे भी चेक जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed