भारत में Covid केसेस में राहत : केसेस में 10 हजार की गिरावट
नई दिल्ली: Covid के पिछले 24 घंटो में भारत में कुल 1,68,063 नए केसेस आए. राहत की बात यह है की सोमवार के मुकाबले मंगलवार को Covid के 10 हजार कम केसेस आए. इस बीच, देश भर में 69,959 लोगो की रिकवरी भी हुई.
बता दे भारत में Covid का दर दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा है.और ऐसे में भारत में सोमवार को 1,79,723 नए कोविड मामले सामने आए थे. उसके मुकाबले Covid के गति में थोड़ी गिरावट हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में Covid के चलते सकती बढ़ाई गई है. सोमवार को दिल्ली में रेस्टोरेंट्स और बार को बंद करने का निर्णय लिया गाय. इसके साथ ही वीकली बाजार में भी काफी सकती कर दी गई हैं. बता दे, राजधानी में पहले से ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है.बात दे की आर्थिक राजधानी की की जाए तो यह Covid के दर में मंगलवार को थोड़ी गिरावट देखने मिली है.
देश भर फिर एक बार सबसे ज्यादा केसेस महाराष्ट्र से आए.राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र ने 33,470 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए है.