India-China : भारत और चीन के बीच हुई कमांडर स्तर की वार्ता, जानिए किस बात पर बनी सहमति

0
India-China

India-China Commander Level Meeting

Spread the love

पिछले कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन सेना के बीच झड़प हो गई थी. झड़प के बाद भारतीय सेना सक्रिय हो गई. भारत की कूट नीति ने चीन पर दबाब भी बनाया. बीते 20 दिसंबर को भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई. बैठकर में कई गंभीर मुद्दों पर वार्ता हुई. झड़प में चीन के कई सैनिक घायल हुए थे. भारतीय जवानों ने चीन की साजिश को नाकाम कर दिया.

झड़प के कारण दोनों देशों के बीच स्थित तनावपूर्ण : India-China

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. दोनों तरफ के कुछ सैनिक झड़प में घायल हुए. दोनों देशों के बीच स्थिति तभी से तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं अब लद्दाख में भी शांति बनाए रखने के लिए भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई है. इस हाई लेवल मीटिंग में सेना के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा कर शांति बनाए रखने पर दोनों देश सहमत हुए

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में 17 जलाई को हुई पिछली बैठक में हुए फैसलों की समीक्षा की गई. बैठक में वेस्टर्न सेक्टर में बनी सहमति को लेकर भी बात की गई. प्रवक्ता ने बताया, “दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और पारस्परिक रूप से स्वीकृत संकल्प पर काम करने पर सहमत हुए हैं.”

India-China झड़प के बाद पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “चीन का हमारी सीमा पर लगातार अतिक्रमण करना गंभीर का चिंता का विषय है. पूरा देश हमारे उन सजग जवानों के साथ खड़ा है, जिन्होंने चीन के हमलों को मुश्किल हालात में विफल किया है. सरकार इस पर संसद में चर्चा कराने से इनकार कर रही है. इसका नतीजा यह है कि राजनीतिक दल और जनता वास्तविक जमीनी स्थिति को लेकर अनभिज्ञ हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed