भारत विरोधी सोंच वालों को इसे जरूर पढ़ना चाहिए
श्रीलंका की हालत तो आप सब ने देखी ही होगी कि कैसे हैप्पी इंडेक्स और तमाम अच्छे-अच्छे इंडेक्स में भारत से ऊपर रहने वाला देश तबाह हो गया है। अब बात बांग्लादेश की भी कर लेते हैं।
आप कुछ लोगों को ज़रूर जानते होंगे जो हर हाल में अपने ही देश पर ताना मारते हैं। हालांकि उन्हें अपने देश से कोई ज्यादा दिक्कत है नहीं लेकिन देश में इस वक्त सत्ताधारी दल है उसके नेता उसके पीछे की विचारधारा और पुरातन संस्कृति इन सब से जुड़ की वजह से वह अक्सर अपने ही देश को कटघरे में खड़ा करते हुए गाली गलौज पर उतर आते हैं।
इस श्रृंखला में पहले वह श्रीलंका को भारत से बेहतर बताते थे लेकिन श्रीलंका की बर्बादी के बाद उन्होंने बांग्लादेश का चयन किया और बांग्लादेश की तरक्की के गुण गाने लगे। बांग्लादेश अच्छा कर रहा है इसमें कोई संदेह नहीं। और इसी श्रंखला में बांग्लादेश ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है।
बांग्लादेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। मतलब 100 रुपये में मिल रहा ईंधन अब सीधे डेढ़ सौ रुपये में मिलेगा। देश के इतिहास में फ्यूल के दाम में इसे सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है। पहले से ही महंगाई झेल रही जनता पर इस तरह दोहरी मार पड़ी है।
सरल शब्दों में बात यह है कि दूसरों की प्रगति से प्रेरणा ज़रूर लीजिए लेकिन अपने देश को नीचा दिखाने की कोशिश मत कीजिए, वो भी सिर्फ इसलिये क्योंकि आपको एक पार्टी, विचारधारा और संस्कृति से चिढ़ है।
पत्रकार रवि प्रताप दूबे की कलम से