India vs Bangladesh : एक बार फिर करना पड़ा हार का सामना,कप्तान रोहित को आई हाथ में चोट
भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश का दौरा अच्छा नहीं रहा. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को हार मिली. ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई. कप्तान रोहित शर्मा ने 9 वें नंबर पर आकर भी मैच पक्ष में करने की कोशिश की. लेकिन चोट और अंत में आने के चलते ये मौका भी हाथ से फिसल गया.
भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) कप्तान की चोट रही कारण
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए. कप्तान को शुरू में ही फील्ड के दौरान चोट आई. गंभीर चोट के कारण रोहित को अस्पताल ले जाया गया. कुछ समय बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान में वापस लौटे. चोट कारण रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. कप्तान रोहित शर्मा आज ओपनिंग भी नहीं आए.
चोटिल होने के बाद भी फॉर्म में नजर आए कप्तान रोहित शर्मा
कई मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा आज फॉर्म में दिखे. तमाम कोशिशों के बाद भी कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे मैच में रोहित ने कप्तानी पारी खेली. आज कप्तान 9 वे नंबर पर बल्ले के साथ उतरे. चोटिल होने के बाबजूद रोहित ने 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली. नाबाद रहे कप्तान रोहित शर्मा.
भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) बदल गया 7 सालों का इतिहास
बांग्लादेश ने साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. देखा जाए तो ये एकदिवसीय श्रृंखला बांग्लादेश के नाम हो गई है. बांग्लादेश ने 2015 के बाद पहली बार भारत से कोई वनडे सीरीज जीती है. इस सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराया था.