गावस्कर को लगता है भारत इस बार रचेगा इतिहास
नई दिल्ली: सुनील गावस्कर भारतीय पूर्व कप्तान को लगता है इस बार भारत, साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचेगी. भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में 7 टेस्ट सीरीज खेली है, और जिसमे भारत को 6 टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.जब की दोनो के बीच एक टेस्ट सीरीज रही थी draw. आपको बता दे भारत अबतक साउथ अफ्रीका में एक भी सीरीज जीत नहीं पाई है और भारत ने 7 सीरीज में केवल 3 टेस्ट मैचों में ही जीत पाई है.
सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स को बयान देते हुए कहा की ए. बी डिविलर्स और फाफ डुप्लेसिस के टेस्ट में रिटायरमेंट लेने के बाद साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा हल्का हुआ है. और अब खबर ऐसी भी है की साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और विकेट–कीपर क्विंटन डिकॉक दूसरे और तीसरे टेस्ट में बाहर रह सकते है. आपको बता दे डि कॉक की पत्नी साशा,जनवरी की शुरुआत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है और बायो बबल को देखते हुए डिकॉक दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं.
डि कॉक के बाहर होने से भारत के पास काफी अच्छा मौका है की वह साउथ अफ्रीकी जमीन पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत अर्जित करे. भारत अगर साउथ अफ्रीका में जीत गई तो वह टेस्ट पर अपनी बादशाहत कायम रखेगी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराने के बाद अगर अब भारत ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हरा दिया तो यह टीम अपना नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखवाएगी.