जानिए क्या होता है करंट ट्रेन टिकट? जो ट्रेन चलने से कुछ मिनट पहले ही होता है कंफर्म

0
Indian Railway Current Ticket
Spread the love

Indian Railway Current Ticket : आमतौर पर हम ट्रेन में यात्रा करने से पहले लंबे सफर के लिए टिकट रिजर्वेशन कराना पसंद करते हैं. ताकि यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. ऐसे में अगर इमरजेंसी जैसी स्थिति में हमें टिकट ना मिले तो रेलवे द्वारा एक करंट टिकट की भी सुविधा दी जाती है, जिसमें ट्रेन चलने से पहले भी हमें कंफर्म टिकट मिल जाता है, लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. तो आज हम आपको यही बताएंगे कि यह करंट टिकट आखिर होता क्या है. क्या सच में ट्रेन चलने से पहले भी हमें कंफर्म सीट मिल सकती है? तो आइए जानते है.

क्या है करंट टिकट पाने का तरीका : Indian Railway Current Ticket

 

सबसे पहले अगर आप ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं तो आपको एक रिजर्वेशन फॉर्म भरना पड़ेगा और यह फॉर्म नॉर्मल रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही होता है. फिर उस ट्रेन में रिजर्वेशन सीट के अलावा खाली सीटों का स्टेटस देखा जाएगा और अगर खाली सीट हुई तो बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज लिए आपका टिकट बुक कर दिया जाएगा. जिससे आप अपनी यात्रा बेझिझक कर पाएंगे.

तत्काल और करंट टिकट में क्या अंतर है : Indian Railway Current Ticket

 

तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से पहले ही होती है. वहीं एक प्रीमियम तत्काल टिकट भी होता है. इन दोनों ही टिकटों के बीच फर्क केवल इनकी कीमत का है. प्रीमियम तत्काल टिकट के लिए हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ती है. वहीं अगर करंट बुकिंग की बात करें तो ट्रेन के प्रस्थान करने से पहले यदि सीट खाली होती है तो टिकट सामान्य दर पर दे दिया जाता है.

Indian Railway Current Ticket – क्या रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी कंफर्म हो सकता है टिकट? 

 

इसका जवाब है हां. रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी हमें कंफर्म टिकट दिया जा सकता है. और इसका तरीका है करंट टिकट काउंटर. यह बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे रिजर्वेशन काउंटर करते हैं. करंट टिकट काउंटर का काम है कि ट्रेन के छूटने से पहले खाली सीटों का रिजर्वेशन हो जाए… ताकि ट्रेन में खाली सीट ना बचे. आपको बता दें कि यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed