Instagram Threads : जानिए कैसे काम करता है इंस्टाग्राम थ्रेड्स और कौन-कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?

0
Instagram Threads
Spread the love

Instagram Threads : ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने थ्रेड्स ऐप लॉन्च कर दिया है. शुरुआत में ऐप में कुछ ग्लिच आ रहे थे, इसके बावजूद अब तक 30 मिलियन से ज्यादा लोग ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. थ्रेड्स इंस्टाग्राम का ही एक पार्ट है और आप इंस्टाग्राम की मदद से इसमें लॉगिन कर सकते हैं. अलावा आप इंस्टाग्राम के फ़ॉलोअर्स को भी इस ऐप में फॉलो कर सकते हैं. क्योकि ये ऐप इंस्टाग्राम का ही पार्ट है तो लोगों के मन में एक ये सवाल आ रहा है कि क्या वे बिना इंस्टाग्राम आईडी के इसमें लॉगिन कर पाएंगे? आज हम आपको इसी का जवाब देंगे.

 

सिर्फ इंस्टा से चलेगा थ्रेड्स  : Instagram Threads

दरअसल, थ्रेड्स को केवल वो लोग यूज कर सकते हैं जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट है. यानि अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो आप थ्रेड्स नहीं चला सकते. इसे यूज करने के लिए आपको इंस्टा आईडी बनानी होगी. ध्यान दें, आप थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट भी नहीं कर सकते. ये अकाउंट तभी डिलीट होगा जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंगे. ऐसा इसलिए क्योकि थ्रेड्स इंस्टाग्राम से अटैच्ड है. हालांकि आप थ्रेड्स अकाउंट को डिएक्टिवेट जरूर कर सकते हैं. अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए प्रोफइल में आकर Account सेक्शन में क्लिक करें. यहां आपको डीएक्टिवेट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कर कन्फर्म कर दें.

कैसे काम करता है Thread?


Threads एक टेक्स्ट-बेस्ड ऐप है. इसे iOS और एंड्रॉयड दोनों यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स थ्रेड को डेस्कटॉप पर भी यूज़ किया जा सकता है. बता दें कि ‘थ्रेड्स’ यूज़र्स को 500 कैरेक्टर तक पोस्ट करने की अनुमति देता है, और इसमें ट्विटर की तरह कई सुविधाएं शामिल हैं.

इंस्टाग्राम यूज़र्स को थ्रेड के लिए अलग से अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए बस सिर्फ थ्रेड ऐप डाउनलोड करना होगा, और अपने आप लॉगइन हो जाएंगे. थ्रेड्स पर यूज़र्स अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर और इंस्टाग्राम के पोस्ट को थ्रेड्स पर शेयर सकते हैं. इसपर पांच मिनट तक के लिंक, फोटो और वीडियो शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed