Instagram Threads in Laptop : लैपटॉप में कैसे इस्तेमाल करें Instagram Threads, आइए जानते हैं तरीक़ा

0
Instagram Threads in Laptop
Spread the love

Instagram Threads in Laptop : मेटा ने थ्रेड्स ऐप 100 से ज्यादा देशों में एंड्रॉइड और iOS के लिए जारी किया है. फ़िलहाल इसका वेब वर्जन नहीं है. यानि आप इसे लैपटॉप या डेस्कटॉप पर नहीं चला सकते. लेकिन आज हम आपको एक ट्रिक बताने वाले हैं जिसके जरिए आप आसानी से अपने विंडो लैपटॉप में थ्रेड्स ऐप को चला सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लैपटॉप में थ्रेड्स को यूज करने के लिए आपको थ्रेड्स की APK फाइल डाउनलोड करनी होगी और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से WSATools ऐप को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

ऐसे करें इस्तेमाल : Instagram Threads in Laptop

  • सबसे पहले विंडो सब-सिस्टम फॉर एंड्रॉइड ऐप को ओपन करें
  • साइडबार के जरिए एडवांस सेटिंग में आएं
  • यहां डेवलपर्स मोड में आएं और इसे ऑन कर दें
  • अब WSA टूल ऐप्लिकेशन को खोलें और सभी प्रॉम्प्ट्स को पूरा करें
  • अब थ्रेड्स ऐप को लोकेट करें और इसे इनस्टॉल कर लें
  • इनस्टॉल होने के बाद आप आसानी से थ्रेड्स को लैपटॉप में चला सकते हैं

ध्यान दें, थ्रेड्स को लॉगिन करने के लिए आपको इंस्टाग्राम आईडी की जरूरत होगी.

थ्रेड्स ऐप लॉन्च होने के बाद एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. हाल ही में मस्क ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मेटा के सीईओ को Cuck यानि कमजोर बताया था. एक तरफ जहां थ्रेड्स का यूजरबेस लगातार बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ ट्विटर की रैंकिंग लगातार कम हो रही है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को यकीन है कि जल्द ये ऐप 1 बिलियन के यूजेरबेस को पार करेगा और पॉपुलर ऐप्स में शुमार हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed