निकाय चुनाव से पहले यूपी में 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, प्रयागराज और गाजियाबाद में कमिश्नरेट सिस्टम
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव पर लगी अटकलें अब समाप्त हो गई हैं.ऐसे में जल्दी ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. उससे ठीक पहले योगी सरकार ने 6 IPS अफसरों के तबादले(IPS Transfer) कर दिए. प्रयागराज और गाजियाबाद को उनके कमिश्नर भी मिल गए हैं.
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल(IPS Transfer)
निकाय चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में 6 IPS अफसरों के तबादले हुए हैं. चुनावी प्रक्रिया के चलते यह एक बड़ा फेरबदल है. अतुल शर्मा को पीलीभीत पुलिस अधीक्षक बनाया गया. इससे पहले अतुल शर्मा चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक थे.
प्रयागराज और गाजियाबाद हाल में लागू हुई कमिश्नरेट प्रणाली
उत्तर प्रदेश में तीन नए कमिश्नरेट को मंजूरी दे दी गई थी. यूपी की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी . इसके साथ ही तय हो गया था कि प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में अब पुलिस कमिश्नर की तैनाती होगी. उसी क्रम में प्रयागराज और गाजियाबाद को उसके अतिरिक्त कमिश्नर मिल गए हैं.
जानिए क्या हुआ है फेरबदल, कौन कहाँ भेजा गया
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आकाश कुलहरि को डीआईजी फायर सर्विस से हटाकर प्रयागराज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया है. जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस बना दिया गया है. दिनेश कुमार पी जो पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक पद पर थे. उनका तबादला(IPS Transfer) कर गाजियाबाद का डीसीपी बना दिया गया है. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात अतुल शर्मा का पीलीभीत एसपी के तौर पर तबादला हुआ है. वृंदा शुक्ला का गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त से चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है. वहीं अष्टभुजा प्रसाद सिंह को यातायात निदेशालय से एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाया दिया गया है.