Is My Smartphone Hacked : अगर मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझिए हैक हो चुका है आपका स्मार्टफोन

0
Is My Smartphone Hacked
Spread the love

Is My Smartphone Hacked : आजकल शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसमें स्मार्टफोन ना हो और ये भी सच है कि स्मार्टफोन पहले के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. जैसे-जैसे तकनीकी का चलन बढ़ रहा है वैसे ही इसका लाभ और हानि दोनों हैं. तकनीकी आपके लिए फायदेमंद है लेकिन हैकर इसका इस्तेमाल करके आपके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं. अक्सर सभी के मन में ये सवाल रहता है कि उनको कैसे पता चलेगा कि उनका फोन हैक है या नहीं? अगर आपका स्मार्टफोन ये संकेत दे रहा है, तो आप इससे पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक है या नहीं, तो यह जानते हैं कि फोन के हैक होने पर क्या संकेत मिलता है?

लाइट जलने का मतलब समझिए

एंड्रॉयड हो या आईओएस हैंडसेट, इधर किसी ने कैमरा और माइक्रोफोन को एक्सेस किया नहीं कि इधर स्क्रीन के टॉप में ग्रीन लाइट (smartphone hacked signs) जल जाती है. ऐसे समझें कि जैसे मान लिया आपने व्हाट्सऐप पर वॉयस मैसेज रिकॉर्ड किया या इंस्टाग्राम ऐप से फोटो खींचा तो बत्ती जलेगी, यह बिल्कुल सामान्य बात है, क्योंकि थोड़ी देर बाद जल रही लाइट ऑफ हो जाती है.

तब आप हो जाइए अलर्ट : Is My Smartphone Hacked

अगर कोई आपके smartphone कैमरे को लगातार एक्सेस कर रहा है. या कह सकते हैं कि आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा या आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक कर रहा है तो बत्ती जलती रहेगी. अगर आपको ऐसा कुछ दिखता है तो तुरंत कैमरा और माइक्रोफोन बंद कर दीजिए. लल्लनटॉप की खबर के मुताबिक, दरअसल, कई ऐसे ऐप हैं जिनकी सिक्योरिटी मजबूत नहीं होती है या वह अपडेटेड नहीं होते हैं, ऐसे ऐप हैकर्स (Phone hack) के लिए काम आसान हो जाते हैं. इसलिए अगली बार बत्ती अगर देर तक जलती रहे या बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाए तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed