जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, नारको टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, नारको टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, नारको टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने नारको टेररिज्म मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-ताइबा के दो मददगारों को गिरफ्तार किया। भंडाफोड़ के दौरान पुलिस को हथियारों के अलावा डेढ़ करोड़ की हेरोइन भी बरामद हुई है। बता दें कि पकड़े गए मददगार सीमा पार के हैंडलरों के संपर्क में थे।
आपको बते दें कि सुरक्षाबलों ने चेनाद क्रासिंग पर नाका चेकिंग के दौरान एक वाहन से जा रहे लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान निसार अहमद खान निवासी खहमो रफियाबाद, बारामुला और मोहम्मद रफीक खान निवासी तंगधार, कुपवाड़ा के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि अंतर जिला नारको टेररिज्म के एक मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकी मददगार हेरोइन व हथियारों के साथ एक वाहन से गुजरने वाले हैं। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने चेनाद क्रासिंग से गुजरने वालों वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। वहीं तलाशी के दैरान एक वाहने में 800 ग्राम हेरोइन के साथ इन 2 आदमियों को पुलिस ने धर दबौचा।
पूछताछ में इन दोनों ने कबूला कि ये लश्कर-ए-ताइबा के लिए काम करते हैं और निरंतर उनके संपर्क में रहते हैं। इसके साथ ही इनके पास से एके 47 मैगजीन, एके 47 के 15 कारतूस व चीन में बना एक ग्रेनेड भी बरामद किए गए। पुलिस ने UAP एक्ट, NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत बारामूला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इन दोनों आतंकी मददगारों को नशीले पदार्थों को बेचने का काम सौंपा गया था। इससे मिलने वाली रकम का उपयोग घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाना था।