Joshimath UK : जोशीमठ पीड़ित परिवारों के घावों पर मुख्यमंत्री का मरहम, प्रत्येक प्रभावित परिवार को डेढ़ लाख रुपये देगी धामी सरकार

0
Joshimath UK

CM Pushkar Singh Dhami : Image Source Twitter

Spread the love

Joshimath UK  : उत्तराखंड सरकार (Uttarkhand government) ने बुधवार को जोशीमठ (Joshimath) के प्रभावित परिवारों को 1.5 लाख रुपये की अंतरिम राहत देने की घोषणा की है. ये राशि उन्हें दी जाएगी जिन्हें जोशीमठ में भूमि धंसने के बाद सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. यहां जमीन धंसने के चलते कई मकानों और इमारतों को ग‍िराने की नौबत आ गई है. प्रभाव‍ित लोग इन्‍हें ग‍िराने नहीं दे रहे. उनका कहना है क‍ि पहले उच‍ित मुआवजा द‍िया जाए. इस मांग को लेकर लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया. इसके बाद सरकार की ओर से अंतर‍िम राहत की घोषणा की गई.

प्रत्येक प्रभावित परिवार को डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि देगी सरकार : Joshimath UK

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा, “प्रत्येक परिवार को 1.50 लाख रुपये की तत्काल अंतरिम सहायता दी जाएगी. ‘असुरक्षित’ चिह्नित होटल की दो इमारतों के अलावा किसी अन्य इमारत को नहीं गिराया जा रहा है. अब तक 723 भवनों में दरारें देखी गई हैं. ”

जमीन धंसने से होने वाले नुकसान का निरीक्षण करेगी केंद्रीय टीम

सरकार के इस कदम को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “”हमारी सरकार स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है. भू-धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं उनको बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा. बाजार की दर हितधारकों के सुझाव लेकर और जनहित में ही तय की जाएगी. ” केंद्रीय टीम जमीन धंसने से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करेगी
जिलाधिकारी ने कहा कि एक केंद्रीय टीम जमीन धंसने से संपत्ति को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करेगी और राहत एवं बचाव प्रयासों में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए आगे का रास्ता सुझाएगी.

हिमांशु खुराना ने कहा, “आईआईटी रुड़की (IIT Roorke) के वैज्ञानिकों की एक टीम को कर्णप्रयाग के प्रभावित बहुगुणा नगर की इमारतों का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है, जहां दरार की सूचना मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed