कैटरीना की शादी में उनके सबसे करीबी नही हो पाएंगे शामिल
नई दिल्ली: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के शादी की चर्चा आज कल सोशल मीडिया पे काफी चर्चे में है. वही यह कपल शादी के लिए 6 दिसंबर को राजस्थान के लिए चल पड़े है. जहा शादी को काफी सीक्रेट और प्राइवेट रखा जा रहा है वही दूसरी ओर शादी के लिए सिक्स सेंस रिजॉर्ट में काफी सिक्योरिटी बढ़ाई जा रही है ताकि शादी को प्राइवेट रखा जाने में सफल हो सके. शादी में काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है वही दूसरी ओर कैटरीना कैफ के करीबी दोस्त सलमान खान शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.
सलमान खान जो की आज कल टाइगर ३ के शुटिंग में busy चल रहे है, उन्होंने शूटिंग से कुछ दिन का ब्रेक लेने का निर्णय लिया है और ब्रेक के बीच ही वो Da-Bangg टूर के लिए रियाद रवाना होंगे और इस ही करण से सलमान उनके करीबी दोस्त कैटरीना की शादी attend नही कर पाएंगे.
सलमान भले ही शादी में शामिल नहीं हो पा रहे लेकिन अपने दोस्त के शादी में योगदान देने में पीछे नहीं रहे सलमान. वेडिंग वेन्यू पर सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की सिक्योरिटी कंपनी ने ली है. लेकिन सलमान के साथ शेरा भी शादी में नहीं शामिल नहीं हो पाएगा क्योंकि वो भी सलमान के साथ ही रियाद रवाना होंगे, वही शादी में कॉविड से बचने के लिए भी काफी इंतजाम किए जा रहे है क्यों की omicron के केसेस भारत में भी भड़ते जा रहे है.