Khaad Asli Ya Nakli Kaise Jane : किसानों के लिए उपयोगी हो सकते हैं यह टिप्स, आप तुरंत कर सकते हैं असली और नकली खाद की पहचान

0
Khaad Asli Ya Nakli Kaise Jane
Spread the love

Khaad Asli Ya Nakli Kaise Jane : बंजर भूमि में इन्हीं पोषक तत्वोें का अभाव होता है. ऐसे में किसान पोषक तत्वों की भरपाई के लिए खाद का प्रयोग करता है. हर साल देश में लाखों टन खाद का इस्तेमाल फसलों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. केंद्र सरकार भी खरीद पर सब्सिडी देती है. वहीं, बाजार में भी कई तरह के खाद बिक रहे हैं. ऐसे में ये पहचानना भी जरूरी हो जाता है कि कौन सा खाद असली है और कौन सा नकली?

यूरिया : Khaad Asli Ya Nakli Kaise Jane

यूरिया देश मेें सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला खाद है. इसके दाने सफेद चमकदार और लगभग सामान शेप मेें होने चाहिए. पानी में पूरी तरह घुल जाता है. इस घोल को छूने पर ठंडे पन का अहसास होता है. तवे पर गर्म करनेे से ये पिघल जाता है. आंच तेज करने पर इसका कोई अवशेष नहीं बचता है.

पोटाश

सफेद कड़ाका इसकी पहचान होती है. इसका मिश्रण नमक और लाल मिर्च जैसा होता है. पोटाश के दानों को गर्म करने पर ये आपस में नहीं चिपकते हैं तो यही इसके असली होने की पहचान होती है. पानी में घोलने पर इसका लाल भाग पानी पर तैरने लगता है.

जिंक सल्फेट

दाने हल्के सफेद पीले और भूरे होते हैं. यह बेहद बारीक होता है. जिंक सल्फेट में मैगनीशियम सल्फेट मिलाया जाता है. हालांकि इसकी पहचान करना मुश्किल थोड़ा मुश्किल होता है. फिर भी डीएपी. के घोल मे जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बनाया जाता है. वहीं, डीएपी के घोल में मैगनीशियम सल्फेट मिलाने पर ऐसा नहीं होता है.

डीएपी : Khaad Asli Ya Nakli Kaise Jane

डीएपी में तंबाकू की तरह चूना मिलाकर मलें. इसमें से इतनी तेज गंध आती है कि ब्रेन बर्दाश्त नहीं कर पाता है. वहीं, तेज आंच वाले तवे पर गर्म करने पर इसके दाने फूलने लगते हैं. इसके दाने कुछ कठोर, भूरे काले और बादामी रंग के होते हैं. यह नाखून से नोचने पर आसानी से टूटता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed