Kiren Rijiju : पूर्वोत्तर में भाजपा का परचम लहराने वाले दिग्गज राजनेता किरेन रिजिजू के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) भारतीय जनता पार्टी के पूर्वोत्तर के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है. वर्तमान में वह लोकसभा के सदस्य हैं. लोकसभा में वह अरुणाचल पश्चिम का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका जन्म अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले में हुआ था. किरेन रिजिजू के पिता अरुणाचल प्रदेश की प्रथम विधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे. किरेन रिजिजू पूर्वोत्तर के सबसे शिक्षित और कर्मठ नेताओं में गिने जाते हैं. पूर्वोत्तर में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किरेन रिजिजू प्रथम पंक्ति में लोगों की मदद करते हुए दिखाई देते हैं.
शिक्षित और अनुभवी राजनेता
किरेन रिजिजू शिक्षित और ईमानदार नेता हैं. उन्होंने वर्ष 1995 में हंसराज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की तथा इसके बाद उन्होंने वर्ष 1998 में लॉ फैकेल्टी यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. किरेन रिजिजू का राजनीतिक अनुभव बहुत लंबा है. वह कई बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. उन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली है. वह एक कर्मठ, मेहनत और लगनशील नेता हैं. जनता में उनकी बेदाग छवि है.
ऐसा रहा राजनीतिक सफर : Kiren Rijiju
किरेन रिजिजू ने वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक गृह राज्य मंत्री का पदभार संभाला है. इसके बाद किरेन रिजिजू ने वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री रहे और साथ ही वह 2019 से लेकर 2021 तक खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे हैं. किरेन रिजिजू ने 2021 में कानून मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला किरेन रिजिजू के कानून मंत्री के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कानून बनें. हाल ही में मई 2023 को उन्होंने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया है.
लगातर चुने गए सांसद
किरेन रिजिजू के घर वालों को जनता द्वारा बहुत पसंद किया गया है. उन्होंने जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. उनके कानून मंत्री रहते हुए देश में कई महत्वपूर्ण कानून भी बनाए गए हैं. वह अरुणाचल प्रदेश से 3 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. किरेन रिजिजू को राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े मुद्दे पर अपना कड़ा रुख अपनाने के लिए जाना जाता है. जब किरेन रिजिजू खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, तब उन्होंने कई युवाओं के जीवन को खेल क्षेत्र में एक बेहतर कैरियर दिलाने में मदद की है.
बेदाग है सामाजिक और राजनीतिक जीवन
किरेन रिजिजू का राजनीतिक जीवन बहुत सफल रहा, इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक जीवन में भी एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने पद के अलावा भी लोगों की मदद की है, इसीलिए जनता उनके साथ खुद का जुड़ाव महसूस करती है. किरेन रिजिजू समाज में बदलाव लाने के लिए ही राजनीति में आए थे, उन्होंने सर्वप्रथम वर्ष 2004 में अरुणाचल पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ा था.
बुनियादी ढांचे को किया मज़बूत : Kiren Rijiju
एक संसद सदस्य के रूप में उन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है. उनका जीवन काफी अनुशासित और संयमित रहा है. अपने निर्वाचन क्षेत्र, राज्य और पूर्वोत्तर में विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. किरेन रिजिजू ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे शिक्षा स्वास्थ्य सेवा और कनेक्टिविटी में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. पूर्वोत्तर राज्यों को विकास मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया है. उन्होंने अपने कार्य के बलबूते पूरे देश से सम्मान अर्जित किया है
किरेन रिजिजू के राजनीतिक और सामाजिक जीवन, निर्वाचन क्षेत्र तथा पूर्वोत्तर में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले चुनाव में वह फिर जीतकर आयेंगे और निश्चित ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.