जानिए यूपी में इलेक्शन किस चरण में कहा होगा:

0
Spread the love

नई दिल्ली: शनिवार 3:30 बजे, इलेक्शन कमिशन चुनाव की तारिक का ऐलान किया. चुनाव आयोग ने कल जाहिर करते हुए बताया की यूपी में चुनाव 7 चरणों में होगा. चुनाव का पहले चरण में फरवरी को होगा. और अखरी चरण 7 तारिक को होगा. जबकि मतगणना 10 तारिक को होगी.

यूपी चुनाव 403 सीटों पर होगा जहा महुमत के लिए 203 सीटों पे जितना होगा.

जानिए कब और कहा होगा यूपी विधानसभा चुनाव:

यूपी चुनाव के पहले चरण का चुनाव 10 तारिक हो होगा:

यूपी में पहले चरण में मेरठ, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर और आगरा में वोटिंग होगी. पहला चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगा.

दूसरा चरण 14 फरवरी: दूसरे चरण में अमरोहा, संभल, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद में वोटिंग होगी. दूसरा चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होगा.

तीसरा चरण 20 फरवरी:तीसरे चरण में हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कानपुर नगर में वोटिंग होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी को होगा.

चौथा चरण 23 फरवरी: चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वे हैं – पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पलिया, श्री नगर (एससी), धौरहरा, लखीमपुर, कस्त (एससी), महोलीक, सीतापुर, बिस्वाणि, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली (एससी), शाहाबाद, हरदोई, संडीला, बांगरमौ, सफीपुर (एससी), मोहन (एससी), उन्नाव, पुरवा, मलिहाबाद (एससी), सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज (एससी), हरचंदपुर, रायबरेली, सारेनीक, ऊंचाहारी, तिन्दवारी, बांदा, जहानाबाद, फतेहपुर, आया शाह, हुसैनगंज और खागा. चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी.

पांचवां चरण 27 फरवरी: पांचवें चरण में , प्रयागराज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ , गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, कौशांबी, चित्रकूटमें वोटिंग होगी. पांचवें का मतदान 27 फरवरी को होगा.

छठे चरण 3 मार्च:छठवें चरण में आंबेडकर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, बलिया, देवरिया और संत कबीर नगर में वोटिंग होगी. छठवें चरण का मतदान 3 मार्च को होगा

आखिरी व सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा: सातवें चरण में जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली में वोटिंग होगी. सातवाँ चरण 7 मार्च को होगा.

इसके साथ ही मणिपुर में भी 2 चरणों में चुनाव होगा 27 फरवरी और 3 मार्च .
पंजाब ,उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में मतदान
14 फरवरी को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed