जानिए कब होगा IPL 2022 का ऑक्शन
नई दिल्ली: BCCI सूत्रों द्वारा बुधवार को बताया गया की IPL 2022 का मेगा ऑशन इस बार 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. इस बार IPL काफी बदलाव के साथ आ रहा है.
आपको बता दे, IPL इस बार 8 के बदले 10 के बीच खेला जाएगा,इस बार IPL में 2 नई टीमों को भी शामिल किया गया है. यह टीम के लिए काफी बड़ी कंपनियों ने बोली लगाई थी, जिसके बाद लखनऊ की टीम के लिए 7090 करोड़ रुपयों की बोली लगाकर संजीव गोएंका ने खरीदा और अहमदाबाद की टीम को CVC कैपिटल पार्टनर्स ने 5000+ करोड़ रुपयों में खरीदा.
इसके साथ ही इस बार शायद यह आखिरी मौका हो सकता है जब IPL में मेगा ऑक्शन हो रहा है. बताया जा रहा है की IPL टीमों की फ्रेंचाइज के मालिकों को इस मेगा ऑक्शन से काफी नुकसान होता है उनका कहना है की हार 3 साल में नई टीम बनाना काफी मुस्किल का काम है क्यों की उन्होंने 3 साल एक प्लेयर पे इन्वेस्ट किए है और जब इन्वेस्टमेंट रिटर्न का टाइम आया तो वो उस खिलाड़ी को किसी और टीम में पाते है.