जानिए प्रिकॉशन डोज किसे लग सकती है? कौन सी वैक्सीन दी जाएगी तिसरी डोज में?
नई दिल्ली: Covid के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 3 डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई जाएगी इसकी घोषणा की थी. आज से Covid की प्रिकॉशन डोज यानी 3 डोज लोगो को लगाई जाएगी. वैक्सिनेशन के पहले चरण में सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा बुजुर्ग को ही लगाई जाएगी.
इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति की उमर 45 साल से अधिक है और उसे कोई गंभीर बीमारी है तो वह भी Covid की तिसरी वैक्सीन लगा सकता है. इसमें हार्ट से जुड़ी समस्या, कैंसर, डायबिटीज,ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी शामिल है.
बता दे, Covid की तिसरी वैक्सीन उसे ही लगेगी जिसे दोनो डोज लिए हुए 9महीने बीत चुके है. उससे पहले यह वैक्सीन लगाई नही जायेगी.
तिसरी डोज में कोन सी Vaccine लगाई जाएगी:
COVID-19 वैक्सीन की तिसरी खुराक में वही वैक्सीन लगाई जाएगी जो पहले लगाई गई थी. प्रक्रिया शुरू होने से कुछ दिन पहले बुधवार, 5 जनवरी को नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने इसकी जानकारी दी.