Lek Ladki Yojna : महाराष्ट्र सरकार ने बजट में गरीब लड़कियों को दिया तोहफा, पढ़ाई के लिए मिलेंगे 75 हजार, ऐसे उठाएं लाभ
Maharashtra Government: महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल महाराष्ट्र का बजट 2023-2024 पेश किया. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गरीब लड़कियों की शिक्षा के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत पात्र बालिकाओं को 75 हजार रुपये नकद मिलेंगे. लेक लाडकी (Lek Ladki Yojna) नाम की इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के बजट 2023-2024 में किया है.
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को यहां राज्य का बजट 2023-2024 पेश करते हुए कहा कि महाराष्ट्र बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य, वित्तीय सुरक्षा और अन्य के लिए कई उपायों को लागू करेगा. महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है.
किस तरफ मिलेगा लाभ : Lek Ladki Yojna
फडणवीस ने घोषणा करते हुए कहा कि लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए लेक लाडकी नामक एक नई योजना शुरू की जाएगी. इसमें येलो और ऑरेंज राशन कार्ड धारक परिवार में बालिका के जन्म पर 5000 रुपये, चतुर्थ श्रेणी में 4000 रुपये, कक्षा छठी में 6000 रुपये और कक्षा 11वीं में 8000 रुपये की राशि दी जाएगी. लाभार्थी बालिका की आयु 18 वर्ष होने पर उसे आगे की पढ़ाई के लिए 75 हजार रुपये नकद दिये जायेंगे.
आशा समूह के स्वयंसेवियों और प्रवर्तकों के मानदेय में 1500 रुपये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का 7200 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाकर 5500 रुपये करने के अलावा कुल 20 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा.
महिलाओं के लिए आधी दर पर एसटी यात्रा
साथ ही महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों के टिकट मूल्य में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. महिला खरीदारों को घर खरीदते समय 1 फीसदी की छूट दी गई है. मौजूदा शर्तों के मुताबिक कोई महिला किसी पुरुष खरीदार को 15 साल तक घर नहीं बेच सकती है. इस शर्त में ढील दी जाएगी और अन्य रियायतें दी जाएंगी.