LIC IPO: इंतज़ार खत्म देश का सबसे बड़ा LIC IPO का सब्सक्रिप्शन खुला, 6 दिन तक रहेगा खुला
LIC IPO: इंतज़ार खत्म देश का सबसे बड़ा LIC IPO का सब्सक्रिप्शन खुला, 6 दिन तक रहेगा खुला.
निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है देश का सबसे बड़ा LIC IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह सब्सक्रिप्शन 9 मई शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। आपको बता दें कि इस आईपीओ का आकार 21 हजार करोड़ रुपये है, जो अब तक सबसे बड़ा IPO है। इस IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है। शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी।
भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ आज यानि 4 मई से निवेशकों के लिए खुल गया है। खुदरा निवेशकों के लिए IPO खुलने से ठीक पहले LIC ने मंगलवार को अपने पॉलिसीधारकों को SMS एवं अन्य माध्यमों से शेयर बिक्री के बारे में जानकारी दी। LIC के पॉलिसीधारक इस IPO में छूट के लिए पात्र हैं। इस IPO में मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं LIC के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे गए हैं। IPO में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।
आपको बता दें कि यह IPO निवेशकों के लिए 6 दिन खुला रहेगा। LIC के इस IPO में आप 4 मई से लेकर 9 मई के बीच पैसा लगा सकते हैं। इस IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं, एक शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपए है। निवेशक 15 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इस तरह न्यूनतम राशि 13,530 रुपये निवेश करने होंगे।
LIC Raises ₹5,627 Cr Via Allocation Of 5.92 Cr Shares To Anchor Investors
123 Anchor Investors Part Of LIC Anchor Book
15 Domestic Mutual Funds Via 99 Schemes Part Of LIC Anchor Book
71% Of LIC Anchor Book Subscribed By Domestic MFs @CNBCTV18Live @ShereenBhan #LIC #LICIPO pic.twitter.com/8fnxoX197U
— Yash Jain (@YashJain88) May 3, 2022
आपको बता दें कि भारत सरकार LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर इस IPO के जरिए करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इस IPO में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।
IPO में बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा LIC IPO का 10 फीसद हिस्सा कंपनी के मौजूदा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित किया गया है। IPO में एलआईसी के कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर आरक्षित रखे गए हैं। तो वहीं, IPO में 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।
बता दें कि 16 मई को शेयर डीमैट खातों में क्रेडिट होंगे। वहीं, कंपनी 17 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकती है। यह IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पेटीएम का IPO है।
10. एलआईसी ने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे।