Lightning Arrester : क्या है तड़ित चालक जो बचाता है हजारों लोगों की जिंदगी, लगाने में आता है इतना खर्च

0
Lightning Arrester
Spread the love

Lightning Arrester : बारिश के मौसम में जहां गर्मी से राहत मिलती है. तो कई मुसीबतें भी सामने आती हैं.बिजली गिरने से इंसानों के अलावा पशुओं और पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचता है. अक्सर ये घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा होती हैं. लेकिन, शहरों में भी बिजली गिरने की कई घटनाएं होती हैं. जिस पर बिजली गिरती है उसकी मौत होती हो जाती है. ऐसे में घर और दफ्तरों में तड़ित चालक लगवाया जाता है. क्योंकि, इससे आसामानी बिजली से होने वाले प्रभाव और नुकसान से बचा जा सकता है.ऐसे में खुद की सुरक्षा के लिए तड़ित चालक लगाना बेहद जरूरी है. इसे घर, दफ्तर, मंदिर या भवन कहीं भी लगावाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे लागाया जाता है .

तड़ित चालक (Lightning Arrester) को कहां और कैसे लगवाया जाता है?


तड़ित चालक एक का तरह डिवाइस है जो आसमानी बिजली को अपने अंदर सोखकर एक कंडिक्टिव पाथ के जरिए धरती में पहुंचा देता है. इसे लाइटनिंग रॉड भी कहा जाता है ये कॉपर की बनी रॉड होती है और ये दो हिस्सों में आता है. इसे आमतौर पर भवन या घर निर्माण के दौरान दीवारों में इंस्टॉल किया जाता है. इसके ऊपर हिस्से को घर की छत पर लगाया जाता है और ये बिल्डिंग से भी ऊंचाई पर होता है.

लाइटनिंग रॉड का ऊपरी हिस्सा नुकीला या त्रिशूल के आकार का होता है और नीचे का हिस्सा मोटा होता है, जिसे तारों के जरिए अर्थिंग कर गहरे जमीन में गाड़ दिया जाता है. ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस जगह पर नमी जरूर हो. नमी की गैरमौजूदगी में आपको गढ्ढा कर इसे मिट्टी और एक कैमिकल कमाउंड से भरना होता है.

तड़ित चालक लगवाने में आता है कितना खर्च?


तड़ित चालक यानी लाइटनिंग रॉड को लगवाने के लिए आप इलेक्ट्रीशियन को घर पर बुला सकते हैं. बेहतर यही होता है कि किसी भी भवन निर्माण के वक्त इसे लगवाया जाए. ताकि निर्माणाधीन मकान को भी किसी संभावित खतरे से बचाया जा सके. इसे लगवाने में करीब 5 से 6 हजार रुपये का खर्च आ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed