Lips Cracking Problem : होठों का बार-बार फटना हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, ना करें नजरअंदाज

0
Lips Cracking Problem
Spread the love

Lips Cracking Problem : सर्दियों में होंठ फटना आम बात है, लेकिन अगर सर्दी, गर्मी या फिर किसी भी मौसम में आपके होंठ बार-बार फट जाते हैं, तो यह कोई सामान्य लक्षण नहीं है. इसको नज़रंदाज बिल्कुल ना करें. ये एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. अगर आप बार-बार इसी चीज का सामना कर रहे हैं, तो यह एंगुलर चेइलिटिस भी हो सकता है. यह बीमारी मुंह के कोनों पर होने वाली स्क्रीन की स्वेलिंग है, इसलिए अगर आप भी समस्या से परेशान है तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लें. इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि एंगुलर चेइलिटिस से क्या नुकसान होते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है?

एंगुलर चेइलिटिस की समस्‍या उम्रदराज और बच्चों में पाई जाती है. बुजुर्ग के मुंह की कोने की त्वचार ढीली हो जाती है. उसमें ड्राइनेस ज्यादा होता है, जिससे यह बीमारी होती है. वहीं बच्चों में लार टपकने और अंगूठा चूसने से होंठ के किनारे फट सकते हैं.

हो सकती है ये बीमारी : Lips Cracking Problem

सबसे पहले बता दें कि एंगुलर चेइलिटिस स्किन से जुड़ी बीमारी है, जो मुंह के कोनों को इफेक्ट करती है. इसका असर यह होता है कि होंठ फट जाते हैं, घाव हो जाते हैं और ये काफी पेनफुल होता है. कई लोग इसे कोल्ड सोर भी मान बैठते हैं लेकिन इससे बचें क्योंकि ये एंगुलर चेइलिटिस के सिम्पटम्स होते हैं. हालांकि इससे ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है. ये समस्या दवा या डाइट में बदलाव करने से खत्म हो जाती है.

क्यों खतरनाक है एंगुलर चेइलिटिस 

Lips Cracking Problem
कई बार लार मुंह के कोनों में जमा होने से ड्राईनेस का कारण बनती है। इसकी वजह से कभी-कभी बैक्टीरिया या फंगस होठों की दरारों में आ जाते हैं, जिससे इंफेक्शन या सूजन हो सकता है. इसके अलावा कई और कारण हैं, जिनकी वजह से यह किनारे पर होंठ फटने लगते हैं. इनमें फिट ने होने वाले डेन्चर का यूज, नींद के दौरान लार आना, मुंह में फंगल या इंफेक्शन, स्किन एलर्जी
अंगूठा चूसना और फेस मास्क पहनना शामिल है.

एंगुलर चेइलिटिस के कारण होने वाली समस्याएं

  • इम्‍यून सिस्‍टम डिसऑर्डर, जैसे HIV
  • डायबिटीज या इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज
  • डाउन सिंड्रोम, जिससे फेस पर ड्राईनेस बढ़ जाती है
  • तनाव
  • तेजी से वजन कम होना
  • विटामिन बी, आयरन या प्रोटीन का लो लेवल
  • तेजी से वजन कम होना
  • उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर झुर्रियां पड़ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed