Lips Cracking Problem : होठों का बार-बार फटना हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, ना करें नजरअंदाज
Lips Cracking Problem : सर्दियों में होंठ फटना आम बात है, लेकिन अगर सर्दी, गर्मी या फिर किसी भी मौसम में आपके होंठ बार-बार फट जाते हैं, तो यह कोई सामान्य लक्षण नहीं है. इसको नज़रंदाज बिल्कुल ना करें. ये एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. अगर आप बार-बार इसी चीज का सामना कर रहे हैं, तो यह एंगुलर चेइलिटिस भी हो सकता है. यह बीमारी मुंह के कोनों पर होने वाली स्क्रीन की स्वेलिंग है, इसलिए अगर आप भी समस्या से परेशान है तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लें. इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि एंगुलर चेइलिटिस से क्या नुकसान होते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है?
एंगुलर चेइलिटिस की समस्या उम्रदराज और बच्चों में पाई जाती है. बुजुर्ग के मुंह की कोने की त्वचार ढीली हो जाती है. उसमें ड्राइनेस ज्यादा होता है, जिससे यह बीमारी होती है. वहीं बच्चों में लार टपकने और अंगूठा चूसने से होंठ के किनारे फट सकते हैं.
हो सकती है ये बीमारी : Lips Cracking Problem
क्यों खतरनाक है एंगुलर चेइलिटिस
एंगुलर चेइलिटिस के कारण होने वाली समस्याएं
- इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर, जैसे HIV
- डायबिटीज या इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज
- डाउन सिंड्रोम, जिससे फेस पर ड्राईनेस बढ़ जाती है
- तनाव
- तेजी से वजन कम होना
- विटामिन बी, आयरन या प्रोटीन का लो लेवल
- तेजी से वजन कम होना
- उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर झुर्रियां पड़ना