Loknath Sharma:सिक्किम की एक ऐसी सख्सियत जिसके नाम के साथ काम बोलता है

0
Spread the love

Loknath Sharma:सिक्किम की एक ऐसी सख्सियत जिसके नाम के साथ काम बोलता है..

लोकनाथ शर्मा  “केवल एक अच्छा समन्वय ही एक ऐसी प्रणाली विकसित करना संभव बना सकता है जो एक दूसरे के साथ तालमेल बिठा सके।”

लोकनाथ शर्मा सिक्किम की जनता के लिए एक ऐसे नेता के रूप में उभर के आये जिसे वहा के लोग मसीहा का तबका देने से कभी पीछे नहीं हटते, उनका मानना है की लोकनाथ शर्मा सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि जनता के सच्चे सेवक है जिसकी समस्त राजनीति सिर्फ जनता के हित के लिए हैं..

अवध टीवी की टीम’ने जब उनके बारे में और खोजबीन की तो उनके कार्यो के बारे मेँ और भी कई रोचक बाते जानने को मिली जिसके बारे में हम नीचे क्रमबद्ध तरीके से समझाएंगे लेकिन उससे पहले अगर उनके लिए ये पंक्तिया QUOTE की जाये तो शायद कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी

पिछड़े क्षेत्र की हर पिछड़ी, तस्वीर बदल दी
क्षेत्र के भाग्य की लिखी हर, तक़दीर बदल दी
नेताजी जनता के विश्वास पर आप, खरे उतरे हैं
आपने खुशियां में जनता की हर, पीर बदल दी”

अब जानते हैं की नेता जी ने ऐसा क्या किया की सिक्किम से लेकर पुरे भारत में ही नहीं बल्कि भारत देश के बाहर भी लोग उन्हे जानने पहचानने लगे

लोकनाथ शर्मा वर्तमान में कृषि और बागवानी, पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग मंत्री है इन्होंने सिक्किम राज्य में पर्यटन, कृषि, बागवानी और पशुधन उत्पादों के क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित कर रहा है। सिक्किम के कृषि और बागवानी, पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग मंत्री लोकनाथ शर्मा उद्योग जगत के नेताओं और अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए इस समय अमेरिका के दौरे पर गये थे.

शर्मा ने अमेरिकी निवेशकों और कंपनियों को सिक्किम में पर्यटन, बागवानी, कृषि, पशुधन उत्पादों और कृषि आधारित क्षेत्रों में निवेश करने पर विचार करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि उन्होंने कई प्रतिनिधियों से मुलाकात की है और उन्होंने सिक्किम सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे व्यापार और निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए अपनी रुचि व्यक्त की है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम राज्य के किसानों और ग्रामीण आबादी के आर्थिक और समग्र विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम निवेशकों को सभी सुविधाएं देंगे जो निवेश करने के लिए सिक्किम आएंगे, जिसमें पशुधन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में संपर्क, एकल खिड़की मंजूरी शामिल है

उनके इस दौरे के प्रमुख उद्देश्यों में अमेरिका के कृषि विभाग से राष्ट्रीय जैविक कार्यक्रम (एनओपी) मान्यता प्रमाण पत्र हासिल करना है, जो सिक्किम के जैविक उत्पादों की विदेशी बाजारों में पहुंच को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भारत ने एनओपी मानकों के लिए प्रमाणित निकायों को मान्यता दी थी, लेकिन अब उस अधिकार को वापस ले लिया गया है। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) अब सीधे प्रमाणित निकायों को मान्यता जारी करता है। मंत्री ने कहा कि सिक्किम बड़ी इलायची, अदरक और हल्दी के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है

आपको बता दें  कि सिक्किम के जैविक उत्पादन को एनओपी प्रमाण पत्र देने की पहल पर संयुक्त राष्ट्र सकारात्मक है। यह जानकारी सिक्किम सरकार के कृषि तथा बागवानी विभाग के मंत्री लोकनाथ शर्मा ने दी है। राजधानी गंगटोक स्थित मनन भवन परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि सिक्किम की जैविक खेती विश्व बाजार में पहुंचाना आवश्यक है। उत्पादन पर्याप्त मात्रा में किया गया तो इसे अमेरिका भी भेज सकेंगे। अमेरिकी प्रमाणपत्र एजेंसी ने जैविक उत्पादन बाजारीकरण के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed