Mahakaleshwar Jyotirlinga Darshan : अधिकमास के दौरान नहीं कर सकेंगे गर्भगृह में प्रवेश, स्थानीय लोगों के लिए भी बदले दर्शन के नियम
Mahakaleshwar Jyotirlinga Darshan : अधिक मास 4 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. अधिक मास के समय में कोई भी श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर पाएगा. प्रबंधन समिति ने अधिकमास के दौरान घर गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगाने की बात कही है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी दर्शन के नियम बदले जाएंगे. उनको दर्शन की सुविधा देने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी. प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव हुआ है ताकि व्यवस्था बनी रहे. उज्जैन की महाकालेश्वर प्रबंधन समिति ने यह फैसला लिया है कि 4 जुलाई से महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में सभी प्रकार के श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इसमें आम, खास या वीआईपी कोई भी हो पर प्रतिबंध सब पर लागू होता है. यह प्रवेश अधिक मास समाप्त होने तक यानी 11 सितंबर तक लागू रहेगा.
स्थानीय लोगों के लिए भी जारी हुई गाइडलाइंस
भजन मंडलियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अलावा सवारी अपने परंपरागत मार्ग से निकलेगी. भगवान महाकाल की सवारी के दौरान सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे. उज्जैन के श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन के लिए नई गाइडलाइन जारी होगी. इस गाइडलाइन को लेकर अभी नियम और शर्तें बनाई जाएंगी. सब बिंदुओं पर महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मार्गदर्शन लिया जाएगा. इसके अलावा कहां से दर्शन कराए जाएं? इसे लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट की जाएगी. वैसे बैरिकेट से दर्शन कराने को लेकर इंतजाम किए जा सकते हैं.
केवल एक बार ले जाना होगा आधार कार्ड : Mahakaleshwar Jyotirlinga Darshan
उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि शहर के लोगों को महाकाल मंदिर समिति की ओर से बड़ी सौगात दी गई है. उज्जैन के निवासियों को शीघ्र दर्शन करने के लिए केवल एक बार आधार कार्ड ले जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद घर पर से ही ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी. उन्होंने बताया अभी श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन के लिए 200 रुपये की राशि खर्च करना पड़ती थी.